GDP Growth: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2025-26 के लिए सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर के अनुमान को बढ़ाकर 6.8% कर दिया है जबकि पहले इसके 6.5% रहने का अनुमान लगाया गया था। आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने यहां जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि हालांकि ग्लोबल कारोबार और टैरिफ से जुड़ी अनिश्चितताएं अभी भी मौजूद हैं, जो विदेशी मांग को प्रभावित कर सकती हैं, फिर भी घरेलू अर्थव्यवस्था के मजबूत होने के वजह से ग्रोथ के नए अनुमान को अपनाया गया है।
रिजर्व बैंक ने तिमाही आधार पर भी जारी किए GDP ग्रोथ के नए अनुमान
भारतीय रिजर्व बैंक ने तिमाही आधार पर भी जीडीपी ग्रोथ के नए अनुमान जारी किए हैं-
– Q2 FY26 में 7.0%
– Q3 FY26 में 6.4%
– Q4 FY26 में 6.2%
– Q1 FY27 में 6.4%
ये आंकड़े पिछले अनुमान से कुछ अंतर रखते हैं, जहां Q2 में 6.7%, Q3 में 6.6%, Q4 में 6.3%, और Q1 FY27 में 6.6% की ग्रोथ की संभावना जताई गई थी।
RBI MPC Meeting: त्योहारी सीजन में कार-होम लोन EMI पर नहीं मिली राहत, रेपो रेट 5.5 प्रतिशत पर स्थिर
खुदरा महंगाई अनुमान
रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए खुदरा महंगाई के अनुमान को घटाकर 2.6% कर दिया गया जबकि इसके पूर्व में 3.1% रहने का अनुमान लगाया गया था।
रेपो दर 5.5 फीसदी पर अपरिवर्तित
आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि ग्लोबल स्तर पर चुनौतियों के बावजूद बेहतर मानसून और अन्य कारणों से पहली तिमाही में वृद्धि दर बेहतर रही है। मौद्रिक नीति समिति ने विस्तृत चर्चा के बाद आम सहमति से रेपो दर को 5.5% पर बरकरार रखने का निर्णय किया।
50 की उम्र तक तैयार हो जाएगा 5 करोड़ का फंड! SIP ऐसे बनाएगा आपको करोड़पति
MPC घोषणा की मुख्य बातें
रेपो रेट: 5.50 फीसदी पर अपरिवर्तित
नीतिगत रुख: तटस्थ
शीर्ष महंगाई: पूर्व अनुमान 3.1 फीसदी से घटाकर 2.6 फीसदी कर दी गई
वित्त वर्ष 26 के लिए जीडीपी पूर्वानुमान: पूर्व के 6.5% के अनुमान से संशोधित कर 6.8 फीसदी किया गया
नकद आरक्षित अनुपात (CRR): 3 फीसदी