ICICI बैंक ने एक लंबी छलांग लगाते हुए भारतीय स्टेट बैंक के आगे पहुंच गई है। अब आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप एसबीआई से अधिक हो चुका है, जिसका मतलब है कि यह HDFC के बाद भारत का दूसरा मोस्ट वैल्यूबल बैंक बन चुका है। BSE डाटा के अनुसार, ICICI बैंक के शेयर बुधवार को 4,96,364.87 करोड़ रुपये मार्केट कैपिटेलाइजेशन पर बंद हुआ, जबकि SBI का मार्केट कैप 4,25,168.49 करोड़ रुपये रहा।
हालाकि, HDFC बैंक 7,47,991.29 करोड़ रुपये के मार्केट वैल्यू के साथ पहले नंबर पर बना हुआ है। वहीं टॉप टेन की लिस्ट में HDFC बैंक तीसरे स्थान पर है, जबकि Reliance Industries Limited or RIL और TCS पहले और दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। ICICI बैंक का बाजार वैल्यू एसबीआई से अधिक होने से अडानी ग्रीन एनर्जी का स्थान भी खिसक चुका है।
अडनी ग्रीन एनर्जी बाजार वैल्यू के हिसाब से अब सातवें से 8वें पायदान पर फिसल चुका है। स्टॉक में बिकवाली के ट्रिगर के बाद अडानी समूह के शेयर का बाजार मूल्य पिछले एक सप्ताह में गिरा है। पिछले सप्ताह सामने आए बीएसई के आंकड़ों के अनुसार Adani Green Energy ने एसबीआई को पीछे छोड़ा था और बिग बॉयर्स क्लब में सातवां स्थान पाया था। लेकिन अडानी के शेयरों में गिरावट के बाद एसबीआई ने सातवां स्थान दर्ज किया है और छठवें नंबर पर आईसीआईसीआई बैंक है।
ICICI बैंक ने पहली बार SBI को 2013 में पीछे छोड़ा था। हालाकि यह ज्यादा समय तक नहीं चल सका और कुछ समय के बाद आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप एसबीआई के मार्केट वैल्यूएशन से नीचे आ गया। इसके बाद 2016 में और मार्च 2022 में, एसबीआई का मार्केट कैप एक बार फिर पीछे हुआ था। वहीं इस बार अधिक अंतर दिखाई दे रहा है, आईसीआईसीआई बैंक 5 लाख करोड़ मार्केट कैप के करीब तक पहुंच गया है, जबकि एसबीआई मार्केट कैप 4 लाख करोड़ रुपये बाजार कैप के आसपास है।
विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले कुछ समय से आईसीआईसीआई बैंक ने अपने मार्केट प्राइज को बढ़ाने के लिए प्रयास किए हैं। इस कारण इसमें उछाल दर्ज किया जा रहा है। यह निवेशकों के लिहाज से अच्छा संकेत हो सकता है।