दुनिया के 10 बड़े अमीरों की लिस्ट में भारी उथल-पुथल देखने को मिल रही है। एलन मस्क ने एक दिन में 10.7 अरब डॉलर कमा लिए है तो वही, अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस तीसरे नंबर से खिसककर चौथे नंबर पर पहुंच गए है और ओरेकल के को-फाउंडर लैरी एलिसन (larry ellison) तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक गुरुवार को एलिसन की नेटवर्थ में 10.3 अरब डॉलर की तेजी आई और उनकी नेटवर्थ 246 अरब डॉलर डॉलर है। वही, बेजोस की नेटवर्थ में 67.2 करोड़ डॉलर की गिरावट देखने को मिली है और उनकी नेटवर्थ 241 अरब डॉलर है।
एलन मस्क की नेटवर्थ में जबरदस्त उछाल
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की नेटवर्थ में गजब का उछाल देखने को मिला है। एलन मस्क की नेटवर्थ में 10.7 अरब डॉलर की तेजी आई है। मस्क की नेटवर्थ 361 अरब डॉलर है। अगर हम इस साल में अब तक की बात करें तो इस साल उनकी नेटवर्थ में सबसे ज्यादा 71.2 अरब की गिरावट आई है। सोशल मीडिया कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स के सीईओ मार्क जकरबर्ग 252 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दूसरे नंबर पर हैं। जकरबर्ग की नेटवर्थ में 1.94 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली है। वही, इस साल जकरबर्ग की नेटवर्थ में 44.4 करोड़ डॉलर की तेजी देखने को मिली है।
मुफ्त में चेक हो जाएगा क्रेडिट स्कोर
दुनिया के 10 अमीर लोगों की लिस्ट में ये लोग शामिल
दुनिया के टॉप अमीरों की लिस्ट में माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स 175 अरब डॉलर के साथ पांचवें नंबर पर हैं। इस लिस्ट में 170 अरब डॉलर के साथ स्टीव बालमर छठे नंबर पर है, फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट (162 अरब डॉलर) सातवें, लैरी पेज (162 अरब डॉलर) 8वें, सर्गेई ब्रिन (152 अरब डॉलर) 9वें और वॉरेन बफे (144 अरब डॉलर) दसवें नंबर पर हैं। सरकारी कर्मचारियों को मिल सकती है बड़ी खुशखबरी
इस लिस्ट में अडानी अंबानी का क्या है नंबर?
भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी (111 अरब डॉलर) इस लिस्ट में 16वें नंबर और गौतम अडानी (85.2 अरब डॉलर) 20वें नंबर पर हैं।
