How to get confirm train ticket: भारतीय रेल देश में ट्रांसपोर्टेशन का सबसे बड़ा जरिया है। रेलवे की तरफ से समय-समय पर बड़े त्योहारों और अवसरों पर स्पेशल ट्रेन चलाई जाती हैं। लेकिन फिर भी ज्यादा मांग और ट्रेनों में सीटों की कम उपलब्धता के चलते लोगों को ट्रेन में टिकट नहीं मिलते। रेलयात्रियों को अकसर वेटिंग, जनरल टिकट लेकर यात्रा करनी पड़ती है। कई बार होता है कि तत्काल टिकट बुक करने पर भी कन्फर्म टिकट नहीं मिलता है। आज हम आपको बता रहे हैं एक अनोखा तरीका, जिसके जरिए आप कन्फर्म टिकट पा सकते हैं। IRCTC के इस फीचर के जरिए आप चार्ट तैयार होने के बाद भी आसानी से कन्फर्म टिकट पा सकते हैं।

आज हम आपको बता रहे हैं वो तरीका जिसके जरिए ट्रेन चार्ट तैयार होने के बाद अगर ट्रेन में कोई सीट खाली रह जाती है तो आप कैसे टिकट बुक कर सकते हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि कोई यात्री बिल्कुल आखिरी समय पर ट्रेन कैंसिल कराता है तो ऐसे में IRCTC के इस फीचर की मदद से आप कन्फर्म टिकट पा सकते हैं।

मुकेश अंबानी का बेस्ट फ्रेंड कौन है? जानें आनंद जैन का क्या है रिलायंस और Dream11 से कनेक्शन

Charts/Vacancy फीचर

आपको बता दें कि आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप पर आपको Charts/Vacancy नाम का फीचर दिखेगा। इस फीचर के जरिए आप चार्ट तैयार होने के बाद भी चलती ट्रेन में कन्फर्म टिकट पा सकते हैं। बता दें कि इस फीचर के जरिए यात्री यह पता कर सकते हैं कि किसी ट्रेन के स्लीपर या AC क्लास में कितनी सीटें खाली हैं। आप चाहें तो खाली सीट की जानकारी टीटीई को दिखा सकते हैं और उनसे टिकट भी ले सकते हैं।

भारतीय रेलवे के मुताबिक, कई बार ऐसा होता है कि आखिरी समय में किसी यात्री द्वारा ट्रेन की कन्फर्म सीट कैंसिल की जाती है और फिर उसका अलॉटमेंट किसी और के नाम पर नहीं हो पाता। और उस समय आप चार्ट तैयार होने के बाद इस फीचर के जरिए यह ऑनलाइन देख सकते हैं कि ट्रेन के किस डिब्बे में कौन सी सीट खाली है। अगर आपको कोई सीट खाली दिखती है तो आप आसानी से उस सीट को बुक करके सीट पा सकते हैं। खास बात है कि अगर आप इमरजेंसी में कहीं जा रहे हैं तो ट्रेन में चढ़ने के दौरान रियल-टाइम स्टेटस भी चेक करते रह सकते हैं और जहां सीट खाली दिखे, वहीं टिकट बुक कर लें।

पहले चार्ट को ट्रेन छूटने से 4 घंटे पहले जबकि दूसरे को 30 मिनट पहले देखा जा सकता है।

कैसे उठा सकते हैं Charts/Vacancy फीचर का फायदा?

  • -सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट पर लॉग इन करें
    -इसके बाद सबसे ऊपर दाहिनी तरफ दिखने वाले Charts/Vacancy ऑप्शन पर क्लिक करें
    -IRCTC ऐप में यह ऑप्शन Train आइकन पर क्लिक करने के बाद दिखेगा
    -फिर अपनी यात्रा डिटेल की जानकारी जैसे ट्रेन नंबर, यात्रा की तारीख और बोर्डिंग स्टेशन एंटर करें
    -जानकारी भरने के बाद ‘Get Train Chart’ ऑप्शन पर टैप करें
    -इसके बाद आपको स्क्रीन पर रिजर्वेशन चार्ट दिख जाएगा
    -फिर आप हर क्लास के कोच और कोच में खाली बर्थ की संख्या देख सकते हैं।
    -लेआउट देखने के लिए आप अपने कोच नंबर पर क्लिक कर सकते हैं।