देश के चुनिंदा रूटों पर मंगलवार से चलने वाली ट्रेनों में यात्रा को लेकर गृह मंत्रालय की ओर से गाइडलाइंस जारी की गई हैं। इनमें बताया गया है कि रेल सफर के लिए जाने वाले यात्रियों को क्या सावधानी बरतनी होंगी। गृह मंत्रालय के मुताबिक यात्रियों और उन्हें ले जाने वाले वाहनों को ही मूवमेंट की इजाजत होगी। इसके लिए यह जरूरी होगा कि उनके पास रेलवे की ओर से जारी किया गया ई-टिकट मौजूद हो। किसी भी अधिकारी की ओर से मांग करने पर यात्री को वह टिकट दिखाना होगा। नोटिफिकेशन के मुताबिक रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी और ऐसे लोगों को ही सफर की अनुमति मिलेगी, जिनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए जाएंगे।

सफर के लिए स्टेशन पर पहुंचने के दौरान यात्रियों को चेहरे पर मास्क लगाकर रखना होगा। इसके अलावा स्टेशन पर एंट्री करने पर सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे हाथों को धुलना होगा। यही नहीं सैनिटाइजर की यह सुविधा ट्रेन के कोचों में भी उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा गंतव्य स्टेशन पर पहुंचने के बाद एक बार फिर से सैनिटाइजर दिया जाएगा। रविवार को ही रेल मंत्रालय की ओर से 15 रूटों पर ट्रेनों के चलाने का ऐलान किया गया था।

ये ट्रेने मंगलवार से चलने वाली हैं और इनके लिए सोमवार को 4 बजे से बुकिंग की जा सकेगी। टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन ही हो सकेगी। मंगलवार से शुरू होने वाले रेल सफऱ के लिए 11 मई को शाम 4 बजे से आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर बुकिंग शुरू होने वाली है। फिलहाल नई दिल्ली से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदाराबाद, बेंगलुरु, चेन्नै, तिरुअनंतपुरम, मझगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए ट्रेनें चलने वाली हैं।

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबाजानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिएइन तरीकों से संक्रमण से बचाएंक्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?