हिंदुजा समूह के चेयरमैन गोपीचंद पी हिंदुजा का 85 वर्ष वर्ष की आयु में लंदन के अस्पताल में निधन हो गया है। ब्रिटिश हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्य रामी रेंजर ने एक बयान जारी कर उनके निधन पर संवेदना व्यक्त की।
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, बयान में लिखा है, “प्रिय मित्रों, भारी मन से, मैं आपके साथ हमारे प्रिय मित्र, जीपी हिंदुजा के दुखद निधन की सूचना शेयर कर रहा हूं, जो अब इस दुनिया में नहीं रहे। वह सबसे दयालु, विनम्र और वफादार दोस्तों में से एक थे। उनका निधन एक युग का अंत है, क्योंकि वह वास्तव में समुदाय के शुभचिंतक और मार्गदर्शक थे।”
उन्होंने आगे कहा, “मुझे कई सालों तक उन्हें जानने का सौभाग्य मिला। उनकी विशेषताएं वाकई अद्वितीय थीं- बेहतरीन सेंस ऑफ ह्यूमर, समाज और अपने देश भारत के प्रति समर्पण, और सकारात्मक कार्यों के लिए हमेशा समर्थन देने का जज़्बा। उनके जाने से एक बड़ा खालीपन पैदा हो गया है जिसे भरना बेहद कठिन होगा। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। ॐ शांति।”
मई 2023 में संभाली थी ग्रुप के अध्यक्ष पद की कमान
आपको बता दें कि गोपींचद का ताल्लुक हिंदुजा परिवार की दूसरी पीढ़ी से था और मई 2023 में उन्होंने ग्रुप के अध्यक्ष पद की कमान तब संभाली थी, जब उनके बड़े भाई श्रीचंद का निधन हुआ था। उनके परिवार में पत्नी सुनीता, बेटे संजय और धीरज व बेटी रीता हैं।
हिंदुजा ग्रुप की वेबसाइट के अनुसार, गोपीचंद हिंदुजा ने 1959 में जय हिंद कॉलेज, मुंबई से स्नातक की डिग्री ली। इसके बाद उन्हें वेस्टमिंस्टर विश्वविद्यालय से मानद डॉक्टरेट की उपाधि और लंदन के रिचमंड कॉलेज से अर्थशास्त्र में मानद डॉक्टरेट की उपाधि भी मिली।
म्यूचुअल फंड का मैजिक: सिर्फ 6 महीने में दिया 22% तक बंपर रिटर्न, ये है बेस्ट मिडकैप फंड्स की लिस्ट
हिंदुजा ग्रुप की 5 दिलचस्प बातें
– इस सामाज्य की शुरुआत उनके पिता परमानंद दीपचंद हिंदुजा ने की थी।
– उनके पिता 1919 में ईरान जाने से पहले भारत (अब पाकिस्तान) के सिंध क्षेत्र में व्यापार करते थे।
– 1979 में हिंदुजा बंधुओं ने अपना ठिकाना ईरान से लंदन शिफ्ट कर लिया।
– लंदन में उनका एक घर बकिंघम पैलेस के पास स्थित कार्लटन हाउस टेरेस है।
