दिल्ली -NCR के पॉश इलाके वो जगहें हैं जहां शाही ठाठ और आधुनिक लाइफ-स्टाइल का सुंदर मेल देखने को मिलता है। यह इलाका परंपरा और आधुनिकता के बीच संतुलन का बेहतरीन उदाहरण है। लुटियंस दिल्ली की रौनक से लेकर गुड़गांव की ऊंची-ऊंची इमारतों की चमक तक दिल्ली -NCR में भारत के कुछ सबसे लग्जरी और पसंदीदा रिहायशी इलाके हैं। इन शानदार इलाकों में सिर्फ घर नहीं मिलते, बल्कि एक खास तरह की जिंदगी मिलती है – जिसमें शान, सुकून और आराम शामिल है। आज हम आपको 2025 में दिल्ली-NCR के सबसे शानदार और महंगे इलाकों की जानकारी देने वाले हैं, आइए जानते हैं…

दिल्ली-एनसीआर के टॉप पॉश इलाके (Top Posh Areas in Delhi NCR)

लुटियंस बंगला जोन (Lutyens Bungalow Zone)

लोकेशन: सेंट्रल दिल्ली</p>

लुटियंस बंगला जोन सेंट्रल दिल्ली में स्थित है। यह टॉप पॉलिटिशियन, डिप्लोमैट्स और उद्योगपतियों का घर है। इस इलाके में बड़े बंगले, हरियाली और सुरक्षा है। यह इलाका अपनी बेहद कम आबादी और विरासत से भरपूर आर्किटेक्चर के लिए जाना जाता है। यहां रहने का मतलब है पावर और इतिहास के केंद्र में होना।

ITR फाइल करते वक्त बदल सकते हैं टैक्स रिजीम! जानिए कैसे मिलेगी ज्यादा बचत और क्या है पूरा प्रोसेस

गोल्फ कोर्स रोड (Golf Course Road)

लोकेशन: गुड़गांव</p>

“गुड़गांव के बेवर्ली हिल्स” के नाम से जाना जाने वाला यह इलाका शानदार ऊंची इमारतों, क्लबों और साइबर सिटी के पास होने के लिए मशहूर है। यहां घर और ऑफिस दोनों के लिए बढ़िया सड़कों और तेज मेट्रो सुविधा के साथ अच्छी जगहें हैं।

वसंत कुंज (Vasant Kunj)

लोकेशन: साउथ दिल्ली

यह इलाका शांत और आधुनिक इलाका लक्जरी अपार्टमेंट, बेहतरीन स्कूल और बडे़ मॉल के लिए मशहूर है। यह एयरपोर्ट और प्रमुख व्यावसायिक केंद्रों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। यह इलाका खुले हरे-भरे स्थानों और सांस्कृतिक व मनोरंजक कार्यक्रमों के आयोजन स्थलों से समृद्ध है।

पैसा कमाने का मास्टर प्लान! पहली बार निवेश करने जा रहे हैं, जान लें अरबपति वॉरेन बफे की ये 5 गोल्डन सलाह

ग्रेटर कैलाश – GK I और II (Greater Kailash)

लोकेशन: साउथ दिल्ली

जीके मशहूर हस्तियों और उद्यमियों के बीच लोकप्रिय है। इसके M और N ब्लॉक के मार्केट फैशन और खाने-पीने के लिए प्रसिद्ध हैं। यह इलाका अपने व्यवस्थित इंफ्रास्ट्रक्चर और निवासियों के बीच सामुदायिक भावना को बढ़ावा देने के लिए भी जाना जाता है, जो इसे दिल्ली में उच्च-स्तरीय जीवन जीने के लिए टॉप इलाकों में से एक बनाता है।

डीएलएफ फेज 5 (DLF Phase 5)

लोकेशन: गुड़गांव

डीएलएफ फेज 5 अपने गेटेड कम्युनिटी और हरे-भरे लैंडस्केप के लिए जाना जाता है। यह एक सुरक्षित और बेहतरीन लाइफ-स्टाइल प्रदान करता है जहां स्कूल, अस्पताल और क्लब पैदल दूरी पर हैं।