कोरोना संकट के लॉकडाउन के चलते यदि आपकी आर्थिक स्थिति प्रभावित हुई तो हेल्थ इंश्योरेंस को लेकर आप IRDAI की ओर से बड़ी सुविधा का लाभ ले सकते हैं। भारतीय बीमा नियामक प्राधिकरण ने बीमा कंपनियों से कहा है कि वे ग्राहकों को एक साल तक किस्तों में हेल्थ इंश्योरेंस का प्रीमियम भरने की सुविधा दें। यह सुविधा 31 मार्च, 2021 तक रीन्युअल के लिए पेंडिंग बीमा पॉलिसीज के लिए यह सुविधा दी है। IRDAI ने बीमा कंपनियों को सलाह दी है कि यह सुविधा इस साल के लिए दी जा सकती है या फिर भविष्य में भी इसे लागू किया जा सकता है।

आमतौर पर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का प्रीमियम पॉलिसी होल्डर्स की ओर से सालाना तौर पर जमा किया जाता है। हालांकि IRDAI ने बीमा कंपनियों को अनुमति दी है कि वे अन्य विकल्पों पर भी विचार कर सकते हैं, जैसे प्रीमियम की फ्रीक्वेंसी बदल सकते हैं या फिर किस्तों में ले सकते हैं। इस बीच कई बीमा कंपनियों ने ग्राहकों को विकल्प दिया है कि वे दो साल की बीमा किस्तें एक साथ भी ले सकती हैं।

पॉलिसी बाजार डॉट कॉम से जुड़े अमित छाबड़ा ने बताया, ‘IRDAI की ओर से हमेशा ही यह कोशिश की जाती है कि ग्राहकों की चिंताओं को दूर किया जा सके। इसी को मद्देनजर रखते हुए हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों को आदेश दिया गया है कि वे 31 मार्च, 2021 तक के रीन्यू होने वाली पॉलिसीज की पेमेंट को किस्तों में स्वीकार करने की बात कही है।’ इस संबंध में IRDAI की ओर से सर्कुलर जारी किया जा चुका है।

बीमा नियामक की ओर से ने कंपनियों को अपनी वेबसाइट पर किश्तों में प्रीमियम चुकाने की सुविधा की जानकारी देने को कहा है। कंपनियां जिन प्रोडक्ट्स यानी पॉलिसियों के लिए इस सुविधा की शुरुआत करेंगी उनकी और संबंधित जानकारी के साथ नियम भी बताए जाएंगे। बीमा नियामक प्राधिकरण ने साफ किया है कि इस सुविधा की शर्तों से सहमत होने के लिए पॉलिसीधारकों से अलग से सहमति ली जाएगी।

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?