गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) पर मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में GST काउंसिल की 56वीं बैठक में अहम फैसलों को मंजूरी दी गई। केंद्र सरकार ने 12 और 28 फीसदी का टैक्स स्लैब खत्म कर दिया है और अब सिर्फ दो टैक्स स्लैब 5 और 18 फीसदी लागू होंगे। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने मोदी सरकार द्वारा GST दरों में किए गए सेकंड जनरेशन के सुधारों का स्वागत किया है।

अंबानी ने क्या कहा?

मुकेश अंबानी ने ऐतिहासिक जीएसटी सुधारों को भारतीयों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिवाली गिफ्ट बताते हुए कहा “जीएसटी में सुधार उपभोक्ताओं के लिए उत्पादों और सेवाओं को किफायती बनाने, व्यापार की परिचालन जटिलता को कम करने, महंगाई को कम करने और खुदरा क्षेत्र में उपभोग वृद्धि को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रगतिशील कदम है। यह भारत की आर्थिक वृद्धि को एक रफ्तार देगा। इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी विकास दर 7.8% तक पहुंच गई है और नए सुधारों से अर्थव्यवस्था को और भी गति मिल सकती है, जिससे विकास दर दो अंकों (10 फीसदी) के करीब पहुंच सकती है।”

पहले दिन से पहुंचाएंगे ग्राहकों को लाभ- ईशा का ऐलान

रिलायंस रिटेल, रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक, ईशा अंबानी ने कहा कि नई जीएसटी व्यवस्था एक परिवर्तनकारी कदम है, जो हर भारतीय घर में राहत पहुंचाएगी और उद्योग के लिए अनुपालन को सरल बनाएगी। ईशा अंबानी ने कहा, “इससे उपभोक्ताओं और व्यवसायों दोनों को लाभ मिलेगा। रिलायंस रिटेल पहले दिन से ही नई जीएसटी व्यवस्था का पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा संकल्प है कि जब भी लागत कम हो, हमारे ग्राहकों को इसका लाभ मिलना चाहिए।”

अगर कांग्रेस होती तो 100 पर 25 रुपये टैक्स देना पड़ता… पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें

भारत के सबसे बड़े रिटेल विक्रेता रिलायंस रिटेल ने अपने बयान में कहा कि रिलायंस रिटेल इस परिवर्तन में अग्रणी होने पर गर्व महसूस करता है। कंपनी ने कहा कि हम भारत के 1.4 अरब लोगों तक सुधार का पूरा लाभ पहुँचाने और एक अधिक समावेशी, प्रतिस्पर्धी और किफायती उपभोग अर्थव्यवस्था को आकार देने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है। जीएसटी सुधार भारत के लिए एक निर्णायक क्षण है। लागत कम करके, मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखकर, एफिशिएंसी में सुधार करके और बड़े पैमाने पर उत्पादन को बढ़ावा देगा। यह किसान, एमएसएमई, उत्पादक, आपूर्तिकर्ता, किराना और अंतिम उपभोक्ता के लिए कई अवसर पैदा करेगा।

पीएम मोदी ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को सबोधित करते हुए कहा कि मैं इस बार 15 अगस्त को लाल किले से कहा था कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म करना बहुत जरूरी है। पीएम मोदी ने कहा, “मैं देशवासियों से भी ये वादा किया था कि इस दिवाली और छठ पूजा से पहले खुशियों का डबल धमाका होगा। कल भारत सरकार ने राज्य के साथ मिलकर के बहुत बड़ा निर्णय किया है। अब GST और भी ज्यादा सरल हो गया है। GST के मुख्यत 5% और 18% रेट हो गए हैं। 22 सितंबर सोमवार यानि नवरात्र के पहले दिन से GST की नई दरें लागू हो जाएंगी।”