GST Reforms: गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद 22 सितंबर तक नए जीएसटी कर स्लैब लागू कर सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार लाने की घोषणा की थी, जिससे देश भर में टैक्स का बोझ कम होगा।

नवरात्रि के पहले दिन लागू हो सकती है जीएसटी की नई दरें

एनडीटीवी प्रॉफिट के मुताबिक, सरकारी सूत्रों ने बताया कि नए जीएसटी दरें 22 सितंबर यानी नवरात्रि के त्योहारों के साथ लागू होने की संभावना है। पीएम मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा था कि सरकार अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार लाएगी, जिससे आम आदमी पर कर का बोझ कम होगा। यह आपके लिए दिवाली का तोहफा होगा।

ITR Filing Alert: रमी, ड्रीम11 जैसी गेमिंग ऐप्स से की है कमाई? भरना होगा आईटीआर; जानें कितना लगता है टैक्स

दिल्ली में होगी बैठक

केंद्र के अलावा सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्रियों वाली जीएसटी परिषद 3-4 सितंबर को दिल्ली में केंद्र द्वारा सुझाए गए 5% और 18% के प्रस्तावित सरलीकृत दो-स्तरीय जीएसटी टैक्स स्लैब पर चर्चा करने के लिए बैठक करेगी। एनडीटीवी प्रॉफिट को सूत्रों ने बताया कि जीएसटी परिषद के फैसले के लगभग 5 से 7 दिन बाद नोटिफिकेशन जारी की जाने लगेंगी।

दो होंगी दरें

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जानकारी दी कि जीएसटी दरों में बदलाव करने के लिए गठित मंत्रिसमूह (GOM) ने केंद्र के 5 व 18% के दो ‘स्लैब’ वाले जीएसटी के प्रस्ताव को स्वीकार किया। मंत्रिसमूह ने 12 और 28% कर दरों को समाप्त करने के केंद्र के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। इसके अलावा, अल्ट्रा-लक्जरी कारों और कुछ चुनिंदा वस्तुओं पर 40% की विशेष दर लगाई जाएगी।

DA Hike: सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा 18 महीने का बकाया डीए? जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट

मौजूदा समय में कितनी है दरें?

मौजूदा समय में अलग-अलग सामानों पर 5, 12, 18 और 28 प्रतिशत जीएसटी लगता है। केंद्र ने कहा है कि जीएसटी सुधार तीन स्तंभों Structural reforms, rationalisation of rates and ease of living) पर केंद्रित हैं, जो देश को आत्मनिर्भर बनाने के सरकार के प्रयासों के अनुरूप हैं, साथ ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की आकांक्षा भी रखते हैं।