GST collection August 2025: गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) का अगस्त महीने का डेटा आ गया है। पिछले महीने सरकारी खजाने में GST की मदद से 1.86 लाख करोड़ रुपए आए। साल दर साल के आधार पर इसमें 6.5% का ग्रोथ दर्ज किया गया। सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली। एक साल पहले अगस्त 2024 में GST कलेक्शन 1.75 लाख करोड़ रुपए था। हालांकि, महीने दर महीने के आधार पर इसमें गिरावट आई है। जुलाई में सरकारी खजाने में GST की सहायता से 1.96 लाख करोड़ रुपए आए थे।
इस साल अगस्त में सकल घरेलू रेवेन्यू 9.6% बढ़कर 1.37 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि आयात कर 1.2% घटकर 49,354 करोड़ रुपये रहा। जीएसटी रिफंड सालाना आधार पर 20% घटकर 19,359 करोड़ रुपये रह गया। नेट जीएसटी राजस्व अगस्त 2025 में 1.67 लाख करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 10.7% की ग्रोथ है।
टैक्स भरना हुआ आसान! कैलकुलेटर से तुरंत निकालें अपना हिसाब; ये है तरीका
इस सप्ताह होगी जीएसटी काउसलिंग की मीटिंग
जीएसटी काउसलिंग की 56वीं बैठक इस सप्ताह 3 और 4 सितंबर, 2025 को नई दिल्ली में होगी। क्योंकि केंद्र जीएसटी सुधारों पर जोर दे रहा है, जिसमें 12% और 28% कर स्लैब को पूरी तरह से हटाकर केवल दो टैक्स स्लैब (5% और 18%) को रखा जाएगा।
बिटकॉइन खरीदने का सोच रहे हैं? भारत में कैसे खरीद ये क्रिप्टोकरेंसी; जानें आसान तरीका
जीएसटी रिफॉर्म पर हो सकता है बड़ा फैसला
स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ा ऐलान किया था कि GST में अगली पीढ़ी के सुधार दिवाली तक जनता के सामने लाए जाएंगे।पीएम मोदी ने कहा था कि ये सुधार आम आदमी को बेहतर कर राहत देंगे और छोटे-छोटे कारोबारों, खास तौर पर मध्यम वर्ग के उद्यमियों को फायदा पहुचाएंगे।
पीएम मोदी ने कहा था कि GST को लागू हुए आठ साल पूरे हो चुके हैं और अब समय आ गया है कि इसे और बेहतर बनाया जाए ताकि टैक्स प्रणाली और भी सरल और प्रभावी हो सके।
