भारतीय रिजर्व बैंक के 24वें गवर्नर रूप में उर्जित पटेल की नियुक्ति का केन्द्र सरकार में वित्त राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने स्वागत किया है। मेघवाल ने कहा कि आरबीआई के नए गवर्नर के रूप में उर्जित देश की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे और अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने में सफल होंगे। गौरतलब है कि आरबीआई के वर्तमान गवर्नर रघुराम राजन के चार सितंबर को पद छोड़ने के बाद आरबीआइ की कमान उर्जित पटेल के हाथों में होगी। इस नियुक्ति से पहले उर्जित डिप्टी गवर्नर के रूप में आरबीआइ को अपनी सेवा दे रहे थे।

मेघवाल ने कहा कि उर्जित डिप्टी गर्वनर के रूप में मौद्रिक नीति के प्रबंधन से जुड़े रहे हैं और उनका यह अनुभव महंगाई व ग्रोथ के बीच संतुलन बनाने में उनकी मदद करेगा।मेघवाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सरकार ने आरबीआई के गवर्नर के रूप में उर्जित की नियुक्ति कर देश हित में सही फैसला लिया है और उम्मीद है कि वह महंगाई दर को नियंत्रित करने में सफल रहेंगे।

Read Also:भारत में शियोमी की स्मार्टफोन बिक्री 72% बढ़ी

इस बीच आर्थिक मामलों के सचिव शशिकांता दास ने भी आरबीआइ के 24वें गवर्नर के रूप में उर्जित पटेल की नियुक्ति का स्वागत किया है। दास ने कहा, ‘उनकी पृष्ठभूमि को देखते हुए मैं आश्वस्त हूं कि वह संशोधित आरबीआइ कानून के अनुसार महंगाई के लक्ष्य को पूरा कर पाएंगे। वह मुद्रास्फीति दर को चार फीसद के निर्धारित लक्ष्य तक लाने में सफल होंगे।’ खुदरा महंगाई की दर बढ़कर 6.07 फीसद पर पहुंच गई।

Read Also:इंफोसिस में नहीं होगी छंटनी, सिर्फ खराब काम करने वाले कर्मचारियों की हुई छुट्टी 

उर्जित आरबीआई के पहले ऐसे गवर्नर होंगे जिनके पास मौद्रिक नीति के मामले में कोई वीटो नहीं होगा। मौद्रिक नीति समिति की मदद से ही उन्हें नीतिगत ब्याज दर पर फैसला करना होगा।

Related News:उर्जित पटेल को गवर्नर चुन सरकार ने पहले की स्थिति कायम रखी: डीबीएस

Related News:सरकार को विश्वास- पटेल RBI प्रमुख की जिम्मेदारी बखूबी निभाएंगे, मुद्रास्फीति को काबू में रखेंगे

Related News:RBI के पूर्व डिप्टी गवर्नर मोहन येल इंस्टीट्यूट में वरिष्ठ फेलो नामित