PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार ने देश के किसानों की आमदनी को दोगुना करने के लिए उद्देश्य से पीएम किसान सम्मान निधि योजना चला रही है। किसानों को इस योजना के जरिए आर्थिक मदद मुहैया कराई जाती है। इस योजना के अंतर्गत अब तक कुल 20 किस्त जारी हो चुकी है और इसके बाद अब बारी 21वीं किस्त की है। इस बीच किसानों को सरकार की ओर से बड़ी राहत का ऐलान किया गया है, आइए जानते हैं…

बिना कागजात भी मिलेगा पैसा

शुक्रवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अब भारत के बॉर्डर (सीमा) वाले गांवों में रहने वाले ऐसे किसान भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले सकेंगे, जिनके पास जमीन के मालिकाना हक के कागजात नहीं हैं। लेकिन शर्त यह है कि इसके लिए राज्य सरकार यह साबित करे कि वह व्यक्ति सच में किसान है।

दिवाली-छठ पूजा में ट्रेन से घर जाने वालों के लिए गुड न्यूज, इस बार रेलवे चलाएगी 12,000 स्पेशल ट्रेनें

कैसे करें पीएम किसान योजना के लिए आवेदन?

– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
– यह पर ‘New Farmer Registration’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
– अब यहां आधार, मोबाइल फोन नंबर और बैंक अकाउंट की जानकारी दें।
– इसके बाद PM Kisan के लिए जरूरी संबंधित पेपर्स जैसे लैंड ओनरशिप के सबूत और बैंक पासबुक अपलोड करें और सब्मिट करें।
– अगर वेरिफिकेशन पूरी हो जाती है और सही रहती है तो पीएम किसान योजना का लाभ आपको मिल जाएगा।
– पीएम किसान योजना में मिलने वाले पैसे सीधे लाभार्थी किसान के खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

GST 2.0 Impact: इंश्योरेंस पर 18% GST खत्म, आपकी पॉलिसी पर मिलेगा फायदा या नहीं? जानिए पूरा सच

कब आ सकते हैं पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त के पैसे?

अब तक पीएम किसान योजना के अंतर्गत कुल 20 किस्त जारी हो चुकी है और इसके बाद अब बारी 21वीं किस्त की है। हर किस्त लगभग चार-चार महीने के अंतराल पर जारी होती है। इस हिसाब से 21वीं किस्त के चार महीने का समय नवंबर में पूरा हो रहा है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि नवंबर या उससे पहले 21वीं किस्त जारी हो सकती है लेकिन इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

पीएम किसान योजना के लिए कैसे करें e-KYC?

– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करें।
– फिर “e-KYC” पर क्लिक करें।
– इसके बाद आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें।
– आपको OTP से वेरिफिकेशन के बाद सबमिट कर देना है।