चांदी की कीमतों में आने वाले महीने में चमक और बढ़ सकती है। सिटीग्रुप के एक्सपर्ट का मानना है कि चांदी की कीमतों में 13 फीसदी तक का उछाल आ सकता है। लेटन और अन्य एक्सपर्ट का अनुमान है कि सोने की कीमतों में 25 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल सकती है यानी सोने की कीमत में 300-500 डॉलर तक की गिरावट देखने को मिल सकती है, आइए जानते हैं…
चांदी की कीमतों में तेजी
सिटीग्रुप के विश्लेषकों का अनुमान है कि आने वाले महीनों में चांदी की कीमतें 40 डॉलर प्रति औंस से ऊपर पहुंच जाएंगी क्योंकि भौतिक आपूर्ति कम हो रही है और निवेश की डिमांड बढ़ रही है।
Mining.com के अनुसार, बुधवार को मैक्स लेटन के नेतृत्व में सिटीग्रुप के विश्लेषकों ने जारी एक रिपोर्ट में चांदी की कीमत के अपने 3 महीने के पूर्वानुमान को 38 डॉलर से बढ़ाकर 40 डॉलर कर दिया है।
मौजूदा समय में चांदी 38 डॉलर पर कारोबार कर रही है, जो पिछले 1 महीने में 3 फीसदी से अधिक बढ़ गई है। पिछले 1 साल में 24 फीसदी और इस वर्ष अब तक 30 फीसदी की ग्रोथ के साथ चांदी की कीमतें 13 वर्षों में भी अधिक वक्त में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं। आने वाले 6 से 12 महीनों के लिए 43 डॉलर के मूल्य अनुमान के साथ, उन्होंने चांदी के लॉन्ग टर्म में भी सुधार किया है।
अनिल अंबानी के अच्छे दिनों की शुरुआत! बाजार से जुटाएंगे 18000 करोड़, जानें क्या है बड़ा प्लान
सिटी के अनुमानों के अनुसार, चांदी की कीमतें शॉर्ट टर्म में 5 फीसदी बढ़कर 40 डॉलर और अगले 6-12 महीनों में 13 फीसदी बढ़कर 43 डॉलर हो जाएंगी।
सिटी के एक्सपर्ट ने लिखा, ‘लगातार वर्षों से जारी कमी, शेयरधारकों द्वारा ऊंची कीमतों पर बिक्री की मांग और मजबूत निवेश मांग के कारण हमें उम्मीद है कि चांदी की उपलब्धता कम होगी।’
30 अरब डॉलर का चांदी मार्केट, जिसका सालाना कारोबार काफी छोटा है, इसकी डिंमाड में मामूली बदलाव होने पर भी कीमतों को काफी प्रभावित कर सकता है। 2025 में लगातार 5वें वर्ष चांदी की डिमांड आपूर्ति से अधिक रहने का अनुमान है, जहां मांग 1.20 अरब औंस होगी, जबकि ग्लोबल आपूर्ति 1.05 अरब औंस है।
सोना-चांदी अनुपात चांदी की कीमतों में तेजी का संकेत दे रहा है। जनवरी में लगभग 100 के हाई लेवल से सोना-चांदी अनुपात गिरकर 85 पर आ गया है। दीर्घकालिक औसत सोना-चांदी अनुपात 70 है, जो यह दर्शाता है कि चांदी में अभी भी तेजी आने की संभावना है।
सोने की कीमत में आ सकती है 25 फीसदी की गिरावट
सिटी बैंक सोने के फ्यूचर को लेकर उतना आशावादी नहीं है, जो 2025 में केंद्रीय बैंकों की मजबूत खरीदारी और एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF) के प्रवाह के कारण 27% से ज्यादा बढ़ गया है।
सिटी बैंक ने जून में अनुमान लगाया था कि रिकॉर्ड तोड़ बढ़त के बाद सोने की कीमत जल्द ही पलट जाएगी और आने वाली तिमाहियों में सोना 3,000 डॉलर से नीचे गिर जाएगा।
बैंक अपने इस अनुमान पर कायम है कि अगली तिमाही में सोना 3,000 डॉलर से ऊपर स्थिर रहेगा और अगले साल उस स्तर से नीचे गिर जाएगा। लेटन और अन्य विश्लेषकों का अनुमान है कि 2026 की दूसरी छमाही में सोना 2,500-2,700 डॉलर (25% की गिरावट) के दायरे में रहेगा।