मजबूत वैश्विक संकेतों और घरेलू सर्राफा बाजार में आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने के बीच दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार (19 सितंबर) को सोना 110 रुपए की तेजी के साथ 31,150 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से उठान बढ़ने से चांदी भी 525 रुपए की तेजी के साथ 45,000 से ऊपर चढ़ कर 45,500 रुपए प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई। बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में सोना अपने निम्नतम स्तर से उबर गया है इससे स्थानीय बाजार में सोने की तेजी को बढ़ावा मिला। सिंगापुर में शुक्रवार सोना 0.4 प्रतिशत चढ़ कर 1,315.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था। चांदी भी 2.1 प्रतिशत की तेजी के साथ 19.17 डॉलर प्रति औंस के भाव बोली गयी। यह इसमें छह सितंबर के बाद की सर्वाधिक तेजी है। बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण विक्रेताओं की सतत लिवाली से बहुमूल्य धातुओं की कीमतों की तेजी को समर्थन प्राप्त हुआ।

राष्ट्रीय राजधानी, दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता के भाव 110-110 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 31,150 रुपए और 31,000 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुए। शनिवार को इसमें 40 रुपए की तेजी आई थी। गिन्नी के भाव 24,400 रुपए प्रति आठ ग्राम के पूर्वस्तर पर ही बंद हुई। चांदी तैयार 525 रुपए की तेजी के साथ 45,500 रुपए प्रति किग्रा और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 560 रुपए की तेजी के साथ 45,830 रुपए किलो पर बंद हुई। दूसरी ओर चांदी सिक्कों के भाव (लिवाल) 75000 रुपए और (बिकवाल) 76000 रुपए प्रति सैंकड़ा पर अपरिवर्तित रहे।