पिछले कुछ वर्षो में घरों के दाम में काफी इजाफा हुआ है। मिडिल क्लास के लिए दिल्ली में घर खरीदना काफी मुश्किल भरा हो गया है। ऐसे में अगर आप दिल्ली के आस-पास घर खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। बता दें कि दिल्ली बॉर्डर से बस 10 किलोमीटर की दूरी पर आपको सिर्फ 35 लाख रुपये में 3 कमरों का तैयार फ्लैट मिल रहा है। घर खरीदने वालों के लिए ये काफी बढ़िया मौका है। अगर आप जल्दी भुगतान करते हैं तो इससे भी कम कीमत में आपको घर मिल सकता है।

सपना-2 हाउसिंग स्कीम लॉन्च

यूपी हाउसिंग एंड डेवलपमेंट बोर्ड ने गाजियाबाद के मंडोला विहार इलाके में सपना-2 हाउसिंग स्कीम लॉन्च की है। इस स्कीम के तहत आप रेडी-टू-मूव 3BHK फ्लैट खरीद सकते हैं। दिल्ली के करीब और सस्ती कीमत इस स्कीम को काफी खास बनाती है। दिल्ली की तुलना में कीमतें बेहद कम और बिल्कुल तैयार हालत में घर दिए जा रहे हैं।

क्या 69 लाख पेंशनर्स होंगे फायदे से बाहर? ToR में ‘Pensioners’ गायब, सरकारी कर्मचारियों में चिंता

पहले आओ, पहले पाओ

इस योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया 31 अक्टूबर से शुरू हो गई है और इसके लिए 31 जनवरी 2026 तक आवेदन किया जा सकता है। यह स्कीम पूरी तरह पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर है। इसमें उपलब्ध यूनिट्स सीमित हैं, इसलिए तेजी से आवेदन करने वालों को लाभ मिल सकता है।

इस योजना से जुड़ी जरूरी जानकारी

– मंडोला विहार में बनाए गए ये फ्लैट G+3 स्ट्रक्चर पर आधारित हैं।
– कुल 225 यूनिट्स बनाए गए हैं ।
– हर फ्लैट का आकार 926 स्क्वायर फीट के करीब है।
– फ्लैट की कीमतें 34.28- 38 लाख रुपये के बीच रखी गई हैं।

योगी सरकार ने बुजुर्गों के लिए किया बड़ा ऐलान; अब फॉर्म भरने की टेंशन नहीं, सीधे खाते में आएगा पेंशन का पैसा

इन लोगों को मिलेगी 5 लाख रुपए तक की छूट

– बुकिंग के बाद 60 दिनों के अंदर पूरा भुगतान करने पर फ्लैट की कुल कीमत पर 15% तक की छूट मिलेगी। छूट के बाद 35 लाख का फ्लैट लगभग 30 लाख में मिल सकता है यानी लगभग 5 लाख रुपये की सीधी बचत।
– तीन से चार महीने के बीच पेमेंट करने पर भी 10% तक की छूट लागू होगी।

ध्यान रहे: रजिस्ट्री और अन्य शुल्क इसके अतिरिक्त होंगे।

सिर्फ 5% जमा करनी होगी राशि

फ्लैट बुकिंग की प्रोसेस काफी आसान है। इसके लिए खरीदार को केवल कुल कीमत का 5% जमा करना होता हैय़ बुकिंग के बाद जब 50% राशि जमा कर दी जाती है, तो प्रोजेक्ट के नियमों के मुताबिक, कब्जा भी दे दिया जाएगा। सरकारी कर्मचारियों सिर्फ 25% रकम जमा कराकर भी पजेशन ले सकते हैं।