शेयर बाजार (Stock Market) में हो रही गिरावट का असर गौतम अडानी की दौलत (Gautam Adani Net Worth) पर भी पड़ा है। गौतम अडानी अमीरों की लिस्‍ट में दूसरे स्‍थान से अब चौथे पायदान पर पहुंच चुके हैं। फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर की लिस्‍ट में अब गौतम अडानी से ऊपर जेफ बेजोस, बर्नार्ड अर्नाल्ट और एलन मस्क हैं, जिनकी संपत्ति में बढ़ोतरी हुई है।

भारतीय शेयर बाजार में बिकावली के कारण गौतम अडानी की कुल संपत्ति में गिरावट आई है। फोर्ब्‍स रियल टाइम बिलेनियर लिस्‍ट में इनका नेट वर्थ 140.4 बिलियन डॉलर हो चुका है, जबकि तीसरे स्‍थान पर काबिज जेफ बेजोस की कुल संपत्ति 141.4 अरब डॉलर है। वहीं दूसरे स्‍थान पर बर्नार्ड अरनॉल्ट हैं, जिनकी कुल संपत्ति अरब डॉलर है। हालांकि इस लिस्‍ट में टॉप पर अभी भी टेस्‍ला के सीईओ एलन मस्‍क हैं, जिनका नेट वर्थ 263.2 अरब डॉलर है।

अडानी ग्रुप के इन शेयरों में तेज गिरावट

बुधवार को अडानी ग्रुप के शेयर अडानी इंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट, अडानी पावर, अडानी विल्मर, अडानी ग्रीन में तेज गिरावट हुई थी। इस कारण गौतम अडानी अमीरों की लिस्‍ट में तीसरे से चौथे पायदान पर पहुंच चुके हैं। वहीं ब्‍लूमवर्ग अमीरों की लिस्‍ट की बात करें तो इनकी संपत्ति में बुधवार को 1.85 अरब डॉलर का नुकसान हुआ था। यहां इनकी कुल संपत्ति 131 अरब डॉलर है, जो तीसरे पायदान पर हैं।

Gautam Adani Back to No 4

मुकेश अंबानी को भी नुकसान

फोर्ब्‍स की अमीरों की लिस्‍ट में मुकेश अंबानी की कुल नेट वर्थ 83.8 बिलियन डॉलर है, जो 8वें पायदान से खिसकर नौवें स्‍थान पर पहुंच चुके हैं। रियल टाइम इस लिस्‍ट में मुकेश अंबानी को 1.8 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है।

शेयर बाजार में हुई गिरावट

बुधवार को घरेलू शेयर बाजार के सेंसेक्स में 509 अंक की गिरावट हुई थी, जिससे यह दो माह के निचले स्तर 56598 अंक पर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 149 अंक टूटकर 17 हजार अंक के नीचे 16858.60 अंक पर था। वहीं अमेरिका का प्रमुख संवेदी सूचकांक डाऊ जोंस 1.88 फीसद या 548 अंक ऊपर 29683 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखी गई और 11.50 बजे सेंसेक्‍स 116.29 की बढ़ोतरी के साथ 56,715.81 पर था। वहीं निफ्टी 33.90 अंक उछलकर 16,892.50 स्‍तर पर था।