Gautam Adani Son, Jeet Adani Marriage: पिछले कई दिनों से अरबपति कारोबारी गौतम अडानी (Gautam Adani) के छोटे बेटे जीत अडानी (Jeet Adani) की शादी की खबरें आ रही हैं। भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी भारत के जाने-माने अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन हैं। चर्चा थी कि इस हाई-प्रोफाइल शादी में पॉप सेंसेशन टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) परफॉर्म कर सकती हैं। हालांकि, गौतम अडानी ने इन सभी खबरों पर विराम लगा दिया है।

हाल ही में गौतम अडानी प्रयागराज महाकुंभ 2025 (Prayagraj Mahakumbh 2025) पहुंचे थे। पवित्र संगम में डुबकी लगाने पहुंचे अडानी ग्रुप के मुखिया ने यहां अपने बेटे की शादी की तारीख का भी खुलासा कर दिया।

Budget 2025: शनिवार को खुला रहेगा शेयर बाजार? जानें बजट वाले दिने NSE और BSE में कारोबार होगा या नहीं

गौतम अडानी ने अपनी पत्नी प्रीति अडानी, बड़े बेटे करन और बहू परिधि व छोटे बेटे जीत के साथ कुछ दिनों पहले त्रिवेणी संगम पहुंचे थे। महाकुंभ मेला 2025 में अडानी ने अपने बेटे की शादी की खबरों की पुष्टि की और जानकारी शेयर की।

अडानी ने मीडिया से कहा, ‘हम आम लोगों की तरह ही हैं। जीत भी यहां मां गंगा का आशीर्वाद लेने आया है। उसकी शादी बेहद साधारण और परंपरागत तरीके से होगी।’ शादी में सितारों के शामिल होने और हाई-प्रोफाइल इवेंट होने पर अडानी ने स्पष्ट किया, ‘बिल्कुल भी नहीं। यह एक बेहद साधारण, ट्रेडिशनल और पारिवारिक समारोह होगी।’

8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारी ध्यान दें! इस फॉर्मूला के हिसाब से बढ़ सकती है सैलरी, जानें हर डिटेल

क्या करते हैं जीत अडानी?

1997 में जन्मे जीत अडानी, गौतम और प्रीति अडानी के सबसे छोटे बेटे हैं। जीत अभी अडानी एयरपोर्ट्स के डायरेक्टर हैं। Pennsylvania के School of Engineering and Applied Sciences से ग्रेजुएशन करने के बाद जीत ने 2019 में अडानी ग्रुप ज्वॉइन कर दिया था। उनका करियर ग्रुप में CFO के ऑफिस के साथ शुरु हुआ और उनका ध्यान रणनीतिक फाइनेंस, कैपिटल मार्केट और सरकारी नीतियों पर था।

फिलहाल जीत अडानी एयरपोर्ट्स बिजनेस के मुखिया हैं और Adani Digital Labs को भी देख रहे हैं। इस पहल का मकसद खासतौर पर अडानी ग्रुप के ग्राहकों के लिए एक सुपर ऐप बनाने का है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जीत एक ट्रेन्ड पायलट हैं और उन्हें लग्जरी स्पोर्ट्स कार का भी काफी शौक है। समय मिलने पर उन्हें गिटार बजाना पसंद है।

कौन हैं जीत अडानी की मंगेतर?

मार्च 2023 में जीत अडानी ने गुजरात के अहमदाबाद में एक निजी समारोह में दीवा जयमिन शाह से सगाई की थी। दीवा जाने-माने डायमंड कारोबारी और C. Dinesh & Co. Pvt. Ltd. के डायमंड ट्रेडर हैं। जयमिन शाह, कारोबारी दुनिया का जाना-माना नाम हैं। दीवा और उनका परिवार आमतौर पर प्राइवेट लाइफ मेंटेन करते हैं।

सगाई के करीब दो साल के बाद जीत अडानी और दीवा जयमिन शाह की शादी 7 फरवरी 2025 को गुजरात के अहमदाबाद में होगी। इस शादी में अडानी और शाह परिवार के करीबी हिस्सा लेंगे।