अगर आप नई इलेक्ट्रिक कार केवल यह सोचकर नहीं खरीद पा रहे हैं कि देश में इसके लिए पर्याप्त चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद नहीं है। तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। इस खबर को पढ़ने के बाद आप झट से नई इलेक्ट्रिक कार पर फैसला ले पाएंगे।

शनिवार को जारी विद्युत मंत्रालय के बयान में कहा “सरकार के प्रयासों के कारण पिछले 4 महीने में दिल्ली, मुंबई,चेन्नई, कोलकाता, अहमदाबाद, सूरत, पुणे, बेंगलुरु और हैदराबाद में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशनों की संख्या 2.5 गुना बढ़ी है।

आगे विद्युत मंत्रालय ने बयान में कहा कि देश में अक्टूबर 2021 से जनवरी 2022 के बीच अतिरिक्त 678 इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशनों को लगाया गया है। पूरे देश में वर्तमान में 1640 इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन मौजूद है। जिसमें से 940 देश के बड़े शहरों में हैं। सरकार का फोकस अभी देश के 9 बड़े शहरों में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशनों के नेटवर्क को बढ़ाना है।

हाल ही में 14 जनवरी 2022 को विद्युत मंत्रालय ने इलेक्ट्रिक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर दिशानिर्देश और मानकों में संशोधन किया है। जिसके तहत सरकार एक 360 डिग्री प्लान पर कार्य कर रही है। इस प्लान के तहत सरकार पब्लिक सेक्टर (NTPC, BEE, EESL, PGCIL) और प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों के साथ मिलकर देश में इलेक्ट्रिक चार्जिंग नेटवर्क को बढ़ाने पर अपना ध्यान केंद्रित करेगी। हाल ही में कुछ प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों ने भी बड़े स्तर पर इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन लगाने की योजना बनाई है जिनमें टाटा पावर जैसी कंपनियां शामिल है।

बता दें कि देश में तेल वितरण कंपनियों ने बड़े शहरों और राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे 22 हजार इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन लगाने का लक्ष्य रखा है। इन कंपनियों में सरकारी तेल कंपनियां इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पैट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम शामिल है।

22 हजार इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशनों में से 10 हजार इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन इंडियन ऑयल के द्वारा लगाए जाएंगे। जबकि 7000 इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन भारत पेट्रोलियम के द्वारा लगाए जाएंगे और बाकी बचे 5000 इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन हिंदुस्तान पैट्रोलियम लगाएगी।

देश में इंडियन ऑयल के द्वारा 439 इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन लगाए जा चुके हैं और 2000 इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन अगले साल तक लगाने की योजना है। भारत पेट्रोलियम के द्वारा 52 इलेक्ट्रिक चार्जिंग और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के द्वारा 382 इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन लगाए जा चुके हैं।