कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) काफी जल्द अपना नया प्लेटफॉर्म EPFO ​​3.0 लॉन्च करने जा रहा है। EPFO ​​3.0 में एक मजबूत आई प्लेटफॉर्म होगा जिसका उद्देश्य मैंबर्स के लिए बैंक जैसी सर्विसेज उपलब्ध कराना है। हाल ही में केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया ने इसके बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि यह नई प्रणाली मई से जून 2025 के बीच चालू हो जाएगी। सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अब सदस्य बैंक खाते की तरह ATM से भी EPF का पैसा निकाल सकेंगे। आज हम आपको ईपीएफओ 3.0 के तहत होने वाले 5 बड़े बदलाव के बारे में जानकारी देने वाले हैं, आइए जानते हैं…

SEBI ने बॉलीवुड एक्‍टर अरशद वारसी और उनकी पत्नी समेत 59 लोगों पर लगाया बैन

EPFO ​​3.0 के तहत होने वाले 5 बड़े बदलाव

पीएफ विड्रॉल प्रोसेस होगी काफी आसान

अब क्लेम सेटलमेंट ऑटोमेटिक होगा। अब मैनुअल काम करने की जरूरत नहीं होगी।

एटीएम विड्रॉल

अब जैसे ही आपका क्लैम अप्रूव होगा। आप बैंक अकाउंट की तरह एटीएम से अपना पैसा निकाल सकेंगे।

डिजिटल करेक्शन

आप घर बैठे ही काफी आसानी से ऑनलाइन अपने अकाउंट की जानकारी को सही कर पाएंगे। जिससे आपके फॉर्म को भरने की परेशानी खत्म हो जाएगी।

सोशल सिक्‍योरिटी स्‍कीम का एकीकरण

अब ईपीएफओ अटल पेंशन योजना और प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना जैसी सोशल सिक्‍योरिटी स्‍कीम को भी अपने सिस्टम में शामिल करने पर विचार कर रहा है।

सिर्फ 4,500 रुपये में शुरू करें मोमोज का बिजनेस

OTP आधारित वेरिफिकेशन

आप लंबे फॉर्म के बजाय ओटीपी के जरिए तुरंत और सुरक्षित बदलाव कर पाएंगे।

हाल ही में ईपीएफओ ने शुरू की ये सुविधाएं

केंद्रीकृत पेंशन भुगतान प्रणाली (CPPS)

सेवानिवृत्ति निधि निकाय (Retirement Fund Body) ने पिछले कुछ महीनों में ईपीएफओ के इकोसिस्टम में सुधार के लिए कई पहल की हैं।
हाल ही में पेंशनभोगियों के लिए इसने केंद्रीकृत पेंशन भुगतान प्रणाली (CPPS) शुरू की है। पेंशनभोगी अब इसके जरिए देश के किसी भी बैंक शाखा से अपनी पेंशन निकाल सकते हैं। मंत्री मंडाविया ने CPPS शुरू करने के कदम को ऐतिहासिक कदम बताया था।

ESIC हेल्‍थ सर्विसेज

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) भी अपनी सर्विसेज को अपग्रेड कर रहा है। जल्द ही ESIC लाभार्थी आयुष्मान भारत योजना के तहत सरकारी, निजी और चैरिटेबल अस्पतालों में फ्री इलाज का फायदा उठा सकेंगे।