आर्थिक सुस्ती के बीच ऑटो सेक्टर की स्थिति में भी सुधार देखने को नहीं मिल रहा है। नवंबर में मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा के वाहनों की कुल बिक्री में गिरावट देखने को मिली। टाटा मोटर्स के वाहनों की कुल बिक्री नवंबर महीने में 25.32 प्रतिशत गिरकर 41,124 इकाइयों पर आ गयी।

महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) की कुल बिक्री नवंबर में 9 प्रतिशत गिरकर 41,235 इकाइयों पर आ गयी। एक साल पहले के इसी महीने में कंपनी ने 45,101 इकाइयों की बिक्री की थी। कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री नवंबर महीने में 1.9 प्रतिशत गिरकर 1,50,630 इकाइयों पर आ गयी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि पिछले साल नवंबर में उसने 1,53,539 इकाइयों की बिक्री की थी।

टाटा मोटर्स की तरफ से जारी बयान में उसने पिछले साल नवंबर में 55,074 इकाइयों की बिक्री की थी। इस दौरान टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री पिछले साल की 50,470 इकाइयों की तुलना में 25 प्रतिशत गिरकर 38,057 इकाइयों पर आ गयी। कंपनी के यात्री वाहनों की बिक्री भी 39 प्रतिशत गिरकर इस साल नवंबर में 10,400 इकाइयों पर आ गयी। पिछले साल नवंबर में कंपनी ने 16,982 यात्री वाहनों की बिक्री की थी।

टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी पिछले साल की 37,957 इकाइयों से 19 प्रतिशत गिरकर 30,588 इकाइयों पर आ गयी। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शेयर बाजार को बताया कि घरेलू बाजार में उसकी बिक्री नवंबर 2018 में 41,564 इकाइयों से सात प्रतिशत गिरकर नवंबर 2019 में 38,614 इकाइयों पर आ गयी। कंपनी की वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 12 प्रतिशत गिरकर 17,384 इकाई रही। नवंबर 2018 में यह आंकड़ा 19,673 इकाई था।

महिंद्रा एंड महिंद्रा के वाहन विभाग के बिक्री एवं विपणन प्रमुख विजय राम नकरा ने कहा, “त्योहारी मौसम के बाद का महीना (नवंबर) वाहन उद्योग के लिए अच्छा नहीं रहा। महिंद्रा की कुल ट्रैक्टर बिक्री भी नवंबर 2019 में गिरकर 21,032 इकाई रही। एक साल पहले इसी महीने उसने 25,949 ट्रैक्टर की बिक्री की थी।

हुंडई मोटर की बिक्री नवंबर में 7 प्रतिशत बढ़ीः वाहनों की बिक्री में कमी के बीच हुंडई मोटर इंडिया लिमिडेट एकमात्र ऐसी कंपनी रही जिसकी बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई। नवंबर महीने में कंपनी की कुल बिक्री 7.2 प्रतिशत बढ़कर 60,500 इकाई रही। एक साल पहले इसी महीने उसने 56,411 वाहनों की बिक्री की थी।

हुंडई मोटर ने रविवार को बयान में कहा कि नवंबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 44,600 इकाई रही जबकि नवंबर 2018 में कंपनी 43,709 गाड़ियां बेची थीं। इस दौरान निर्यात 25.2 प्रतिशत बढ़कर 15,900 इकाई रहा। एक साल पहले नवंबर में उसने 12,702 वाहनों का निर्यात किया था।