अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका-चीन के बीच 90 दिनों के टैरिफ निलंबन (Tariff Suspension) के ठीक बाद एप्पल के सीईओ टिम कुक से बात की। उन्होंने भारत में मैन्युफैक्चरिंग के ऐप्पल के प्लान पर कमेंट करते हुए कहा कि भारत में प्लांट बनाने की कोई जरुरत नहीं है, वे खुद की देखभाल कर सकते हैं।

ट्रंप ने कहा कि मुझे कल टिम कुक से थोड़ी परेशानी थी, मैंने उनसे कहा टिम तुम मेरे दोस्त हो, मैंने तुम्हारे साथ बहुत अच्छा व्यवहार किया है, तुम 500 बिलियन डॉलर लेकर आ रहे हो, लेकिन अब तुम पूरे भारत में निर्माण कर रहे हो, मैं नहीं चाहता कि तुम भारत में निर्माण करो।

8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को लग सकता है बड़ा झटका, जानें सैलरी-पेंशन में कितना होगा इजाफा

अमेरिका के राष्ट्रपति ने टिम से कहा कि टिम हमने आपके साथ बहुत अच्छा व्यवहार किया है, हमने चीन में आपके द्वारा बनाए गए सभी प्लांट्स को वर्षों तक सहन किया, अब आपको अमेरिका में मैनुफेक्चरिंग करना होगा। हमें भारत में आपके निर्माण में कोई दिलचस्पी नहीं है। भारत खुद का ख्याल रख सकता है, वे बहुत अच्छा कर रहे हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ भारत में बिक्री करना बेहद कठिन है और उन्होंने हमें एक ऐसा समझौता पेश किया है जिसके तहत वे मूलतः हमसे कोई शुल्क नहीं लेने को तैयार हैं।’’ भारत, अमेरिका का करीबी साझेदार है और (QUAD- Quadrilateral Security Dialogue) का हिस्सा है। क्वाड चार देशों का एक समूह है जिसमें ऑस्ट्रेलिया, भारत, अमेरिका और जापान शामिल हैं। यह समूह हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने पर केंद्रित है।

DA hike: 1.2 करोड़ सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी गुड न्यूज?

वॉल स्ट्रीट और ऐप्पल के निवेशकों ने चीनी टैरिफ पर रोक का स्वागत किया, सोमवार को ऐप्पल के शेयरों में 6% की वृद्धि हुई, जो नैस्डैक के 3% लाभ से बेहतर प्रदर्शन था। अमेरिका और चीन के बीच तनाव में तेजी से कमी आने से अमेरिकी बाजारों में व्यापक तेजी आई।

भारत में मैनुफेक्चरिंग उपस्थिति का विस्तार कर रहा एप्पल

ऐप्पल धीरे-धीरे भारत में अपनी मैनुफेक्चरिंग उपस्थिति का विस्तार कर रहा है, फॉक्सकॉन और विस्ट्रॉन जैसे भागीदारों के जरिए कुछ iPhone मॉडल को असेंबल कर रहा है। हालांकि, कंपनी चीन में अपनी स्थापित सप्लाई चैन पर काफी ज्यादा निर्भर है। ट्रंप का कमेंट ग्लोबल मैनुफेक्चरिंग स्ट्रेटजी और अंतर्राष्ट्रीय विविधीकरण (International Diversification) और घरेलू निवेश के बीच संतुलन पर चल रही बहस को दर्शाता हैं।

हाल ही में यूएस-चीन व्यापार समझौते ने 90 दिनों के लिए टैरिफ को निलंबित (Suspended) कर दिया, ट्रम्प ने संकेत दिया कि कुक यू.एस. में ऐप्पल के निवेश को बढ़ाने का प्लान बना रहे हैं, संभवतः ज्यादा प्लांट का निर्माण कर रहे हैं। हालांकि, यह ऐप्पल द्वारा भारत में iPhone के मैनुफेक्चरिंग की घोषणा के कुछ ही महीनों बाद आया है।

इससे पहले कुक ने कहा था कि इस तिमाही में अकेले टैरिफ़ के वजह से ऐप्पल को 900 मिलियन डॉलर से ज़्यादा का नुकसान हो सकता है।

ट्रंप ने पश्चिम एशिया की यात्रा के दौरान कतर की राजधानी दोहा में आयोजित व्यापारिक गोलमेज सम्मेलन में यह बात कही। इससे पहले उन्होंने ऐप्पल द्वारा वहां अपने आईफोन के लिए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने की योजना पर चर्चा की।