Diwali Muhurat Trading 2025: दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। आज शेयर बाजार के दोनों सूचकांक निफ्टी और सेंसेक्स में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 62.97 अंक की तेजी के साथ 84,426.34 अंक के आस-पास बंद हुआ। वही, निफ्टी 25.45 अंक की तेजी के साथ 25,868.60 अंक के आस-पास बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

एचडीएफसी बैंक, अडानी पोर्ट्स, पावरग्रिड, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, इन्फोसिस,महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स,बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, बीईएल, एसबीआई, टेक महिंद्रा, सनफार्मा अल्ट्राटेक सीमेंट और एनटीपीसी के शेयर भी हरे निशान पर बंद हुए।

वही, एचसीएल टेक, एयरटेल, मारुति, ट्रेंट, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, टाइटन, एशियन पेंट, रिलायंस, इटरनल, एचयूएल और आईटीसी के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

EPFO Pension Rules: रिटायरमेंट के बाद कितनी मिलेगी पेंशन? जानिए नियम और कैलकुलेशन

हरे निशान पर हुई थी मुहूर्त ट्रेडिंग की शुरुआत

आज यानी 21 अक्टूबर 2025 को दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग की शुरुआत भी हरे निशान पर हुई थी। सेंसेक्स 121.30 अंक बढ़कर 84,484.67 पर खुला, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 58.05 अंक बढ़कर 25,901.20 पर खुला। बैंक निफ्टी भी 58,100 के ऊपर हरे निशान खुला था। 

मुहूर्त ट्रेडिंग 2024: पिछले वर्ष खरीदे गए थे ये टॉप 4 स्टॉक्स

डेटा के अनुसार, साल 2024 के मुहूर्त ट्रेडिंग में वोडाफोन आइडिया (Vi), सुजलॉन एनर्जी, इटरनल लिमिटेड और टाटा मोटर्स को सबसे अधिक खरीदा गया था।

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, CGHS के नए बिलिंग नियम हुए लागू, जानें क्या बदला है

मुहूर्त ट्रेडिंग का पिछले 5 साल का रिस्पांस

इस शुभ अवसर पर पिछले पांच सभी वर्षों में शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ है।

– NIFTY50 इंडेक्स वर्ष 2024 में 0.41% बढ़कर 24,205.35 अंक पर बंद हुआ था।
– वर्ष 2023 में यह 0.52% की तेजी के साथ 19,425.35 अंक पर बंद हुआ था।
– यह 2022 में इंडेक्स 0.88% बढ़कर 17,576.30 अंक पर रहा।
– 2021 में यह 0.49% की तेजी के साथ 17,829.20 अंक पर बंद हुआ था।
– वर्ष 2020 में यह इंडेक्स 0.47% चढ़कर 12,719.95 अंक पर बंद हुआ था।

[Disclaimer: कंपनी के स्‍टॉक पर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं। यह जनसत्ता के निजी विचार नहीं है। बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें।]