रिलायंस-डिज्नी के सबसे बड़े मर्जर को हरी झंडी दिखा दी गई है। नीता अंबानी को इसका चेयरपर्सन बनाने की बात हुई है। 8.5 बिलियन डॉलर की ये डील एंटरटेनमेंट मार्केट को बदल कर रख देगी। एक तरफ लोगों के लिए तो और ज्यादा विकल्प खुलेंगे ही, दोनों कंपनियों को भी बड़ा फायदा होगा। इस मर्जर में बड़ी पार्टनर रिलायंस रहने वाली है और मुकेश अंबानी की कंपनी 11,500 करोड़ रुपये यानि 1.4 बिलियन डॉलर निवेश करेगी।
इस ज्वाइंट वेंचर में रिलायंस के पास 16.34 फीसदी की हिस्सेदारी रहेगी, वायाकॉम 18 के पास 46.82 प्रतिशत और डिज्नी के पास 36.84 फीसदी रहने वाली है। सरल शब्दों में अगर समझने की कोशिश करें तो अब कलर्स, स्टारप्लस, स्टारगोल्ड और स्पोर्ट्स चैनल जैसे स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स18 जैसे कई चैनल एक साथ मिल जाएंगे। इसी तरह ओटीटी पर जियो सिनेमा और हॉटस्टार भी एक साथ आ जाएंगे। इस नए वेंचर के पास डिज्नी के करीब 30 हजार से ज्यादा कंटेंट का एक्सक्लीजिव लाइसेंस रहने वाला है।
अब इस डील के पूरे होने के बाद मुकेश अंबानी ने भी खुशी जाहिर की है। उनकी तरफ से कहा गया है कि ये एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक नए युग की शुरुआत होने वाली है। अंबानी ने इस बात पर भी जोर दिया कि उनकी तरफ से हमेशा से ही डिज्नी का सम्मान किया गया है। उनके मुताबिक अब इस नए गठबंधन के बाद व्यूअर्स को कम कीमत पर और ज्यादा यूनीक कंटेंट देखने को मिलेगा।
वैसे इस मर्जर की खबरें लंबे समय से चल रही थीं, कहा जा रहा था कि एंटरटेनमेंट जगत में सबसे बड़ा एक्सपेरिमेंट करते हुए इस डील को फाइनल किया जाएगा। ये भी तय कर लिया गया था कि इस प्रोजेक्ट को लीड नीता अंबानी करेंगी।