Deposit Cash at ATMs with UPI, RBI Launched new feature: क्या आपको पता है कि अब आप बिना किसी फिजिकल कार्ड के ATM पर कैश जमा कर सकते हैं? रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने एक नया फीचर लॉन्च किया है जिससे अब बैंक ग्राहक बिना डेबिट कार्ड और पिन के बैंक एटीएम पर कैश डिपॉजिट कर सकते हैं। जी हां, ग्राहक अब एटीएम पर Unified Payments Interface (UPI) का इस्तेमाल करके कैश डिपॉजिट मशीन के जरिए कैश जमा करा सकते हैं।
बता दें कि नए यूपीआई इंट्रोपेरेबल कैश डिपॉजिट (UPI-ICD) फीचर को हाल ही में आयोजित Global Fintech Fest (GFF) 2024 में आरबीआई के डेप्युटी गवर्नर टी रबि शंकर ने पेश किया।
आपको बता दें कि फिलहाल ग्राहकों के पास बैंक अकाउंट में पैसा जमा करने के दो ऑप्शन होते हैं: बैंक ब्रांच जाकर या फिर एटीएम में डेबिट कार्ड इस्तेमाल करके। बैंक में जाकर पैसे जमा करना एक पुराना तरीका है। इसके लिए आप किसी भी पास की ब्रांच में जाकर, डिपॉजिट फॉर्म भरकर और बैंक रिप्रेजेंटेटिव को पैसे देकर कैश डिपॉजिट करा सकते हैं। जबकि एटीएम के जरिए कैश डिपॉजिट करने का तरीका थोड़ा नया है और यह कुछ साल पहले ही शुरू हुआ है। यह सुविधा कैश विड्रॉल की तरह ही काम करता है और पैसे जमा करने के लिए डेबिट कार्ड की जरूरत पड़ती है।
कब शुरू होगा यूपीआई के जरिए कैश जमा करने वाला नया RBI फीचर?
आरबीआई के मुताबिक, सभी बैंकों द्वारा जल्द ही इस फीचर को धीरे-धीरे रोल आउट करना शुरू कर दिया जाएगा।
कैश डिपॉजिट करने के लिए नया UPI फीचर कैसे करता है काम?
स्टेप 1: सबसे पहले उस Cash Deposit Machine (CDM) पर जाएं जो यूपीआई ट्रांजैक्शन सपोर्ट करती है।
स्टेप 2: इसके बाद “UPI Cash Deposit” का ऑप्शन चुनें।
स्टेप 3: फिर यूपाई ऐप के जरिए CDM पर QR code स्कैन करें।
स्टेप 4: इसके बाद सभी करेंसी नोट का नंबर एंटर करें (100, 200, 500 रुपये)।
स्टेप 5: इसके बाद यूपीआई ऐप में डिपॉजिट होने वाला कैश अपडेट हो जाएगा।
स्टेप 6: अब डिपॉजिट किए गए अमाउंट को ऐप के जरिए वेरिफाई करें।
स्टेप 7: इसके बाद आपको अपने यूपीआई से लिंक अकाउंट की लिस्ट से उस बैंक अकाउंट को सिलेक्ट करना होगा जिसमें कैश रिसीव करना चाहते हैं।
स्टेप 8: अब यूपीआई पिन के साथ ट्रांजैक्शन को ऑथराइज करें।
स्टेप 9: सफल कैश डिपॉजिट होने पर CDM एक कन्फर्मेशन स्लिप(confirmation slip) रिलीज कर देगी।