Delhi to Amritsar Vande Bharat Express: गर्मी की छुट्टी में शुरू होते ही लोगों का घूमने जाने का प्लान बनना शुरू हो जाता है। अगर आप इस गर्मी की छुट्टी में दिल्ली से अमृतसर घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं। तो यह खबर आपके काफी काम की हो सकती है। आज हम आपको Delhi (DLI) से Amritsar (ASR) के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (22487) के बारे में जानकारी देने वाले हैं। इस ट्रेन के जरिए आप दिल्ली से अमृतसर का सफर काफी आराम से 5.30 घंटे में तय कर सकते हैं, आइए जानते हैं…

दिल्ली से अमृतसर वंदे भारत एक्सप्रेस (22487) का शेड्यूल (Delhi to Amritsar Vande Bharat Express Schedule)

दिल्ली से अमृतसर जंक्शन के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (22487) हफ्ते में 6 दिन (सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार,रविवार) चलती है। ट्रेन 3:15PM को दिल्ली से शुरू होती है और 08:45PM को अमृतसर जंक्शन पहुंचती है। यह ट्रेन 5 घंटे 30 मिनट में 400 किमी की दूरी तय करती है।

रेलवे ने शुरू की नई समर स्पेशल ट्रेन

दिल्ली से अमृतसर वंदे भारत एक्सप्रेस (22487) का रूट और स्टॉपेज (Delhi to Amritsar Vande Bharat Express Routes and Stoppages)

दिल्ली से अमृतसर जंक्शन के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (22487) अंबाला कैंट होते हुए अमृतसर जंक्शन पहुंचती है। इस ट्रेन के 7 स्टोपेज है। यह ट्रेन पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से शुरू होती है और बीच में अंबाला कैंट जंक्शन, लुधियाना रेलवे स्टेशन, फगवाड़ा जंक्शन,जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन, ब्यास रेलवे स्टेशन सिर्फ रुकती है और अमृतसर जंक्शन पहुंचती है।

खुशखबरी! मुफ्त आधार अपडेट करने की लास्ट डेट बढ़ी

दिल्ली से अमृतसर वंदे भारत एक्सप्रेस (22487) की टाइमिंग (Delhi to Amritsar Vande Bharat Express timing)

दिल्ली से अमृतसर जंक्शन के बीच चलने वाली ये ट्रेन और 3:15 बजे रवाना होकर शाम 5 बजकर 27 मिनट पर अंबाला कैंट जंक्शन पहुंच जाएगी। रास्ते में लुधियाना रेलवे स्टेशन पर शाम 6 बजकर 36 मिनट, फगवाड़ा जंक्शन पर 7 बजकर 8 मिनट, जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन पर रात 7 बजकर 24 मिनट, ब्यास रेलवे स्टेशन पर रात 8 बजकर 1 मिनट और अमृतसर जंक्शन रात 8 बजकर 45 मिनट पर पहुंचेगी। इन सभी स्टेशनों पर ट्रेन सिर्फ 2 मिनट रूकती है।

दिल्ली से अमृतसर वंदे भारत एक्सप्रेस (22487) का किराया (Delhi to Amritsar Vande Bharat Express fare)

यात्रा दो कैटेगिरी CC यानी AC चेयर कार (AC Chair Car) और EC यानी एग्जीक्यूटिव क्लास (Executive Class) में से चुन सकते हैं। एसी चेयर कार जिसके टिकट की कीमत 1250 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार – जिसके टिकट की कीमत 1925 रुपये है।