Pahalgam Terror Attack – Aaj Delhi Band Hai? जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। जम्मू-कश्मीर समेत राजधानी दिल्ली और बाकी देश में इस हमले को लेकर दुख और रोष है। आतंकी हमले के विरोध में आज यानी 25 अप्रैल, शुक्रवार को ट्रेडर्स एसोसिएशंस (व्यापारिक संगठनों) ने बड़े बाजारों को बंद रखने का फैसला किया है। जी हां, बुधवार (23 अप्रैल 2025) को हुई दिल्ली हिंदुस्तानी मर्केंटाइल एसोसिएशन (DHMA), फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन समेत कुछ दूसरे बाजारों के एसोसिएशंस के साथ एक मीटिंग की। इस मीटिंग में फैसला लिया गया कि आज, 25 अप्रैल को पहलगाम हमले के विरोध में दिल्ली के बड़े प्रमुख बाजारों को बंद रखा जाएगा। बंद से जुड़ी हर अपडेट पढ़ें यहां…
सीटीआई के अध्यक्ष बृजेश गोयल ने शुक्रवार को कहा, ‘‘यह सिर्फ प्रदर्शन नहीं है, यह आतंकवाद के खिलाफ एक सामूहिक रुख है। हम सभी इस लड़ाई में एकजुट हैं और पहलगाम में जान गंवाने वालों की याद में बंद का आयोजन कर रहे हैं।’’
दिल्ली में CTI के बयान में कहा गया, ‘‘बंद का उद्देश्य आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों के लिए न्याय की मांग करना और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का प्रदर्शन करना है।’’ बृहस्पतिवार को ‘चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री’ (सीटीआई) ने बंद का आह्वान किया था। सीटीआई ने हमले के पीड़ितों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए कनॉट प्लेस में कैंडल मार्च भी निकाला। इस हमले में 26 लोग मारे गए हैं जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के खिलाफ शुक्रवार को राजस्थान के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए। हिंदू संगठनों और ‘सर्व हिंदू समाज’ के आह्वान पर कोटा, सीकर, झुंझुनू में बाजार आंशिक रूप से बंद रहे।
बाजार संघ के एक बयान में कहा गया, ‘‘बंद का उद्देश्य आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों के लिए न्याय की मांग करना और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का प्रदर्शन करना है।’’
बाजार संघ द्वारा जारी एक बयान में बताया गया कि गांधीनगर स्थित एशिया का सबसे बड़ा थोक रेडीमेड कपड़ा बाजार पूरी तरह बंद रहा।
सदर बाजार, भागीरथ प्लेस, गांधीनगर, नया बाजार, खारी बावली, चावड़ी बाजार, चांदनी चौक, जामा मस्जिद और हौज काजी समेत 100 से अधिक बाजार संघ बंद में भाग ले रहे हैं। कपड़ा, मसाले, बर्तन और सराफा जैसे क्षेत्रों के विभिन्न व्यापारी संघ भी बंद में शामिल हुए।
पहलगाम हमले के विरोध में आज दिल्ली बंद है। व्यापारियों ने निकाला कैंडिल मार्च
लोगों ने चांदनीचौक से लाल किले तक निकाला मार्च, पाकिस्तान के खिलाफ की नारेबाजी
बता दें कि दिल्ली में मेट्रो, डीटीसी बस, स्कूल-कॉलेज सब खुले हैं। लेकिन लगभग सभी बड़े बाजार आज पहलगाम हमले के विरोध में बंद हैं।
आजादपुर मंडी ने 26 अप्रैल (शनिवार) को सुबह 8 से 10 बजे तक मंडी बंद रखने की घोषणा की है। मंडी के आढ़तियों ने सभी व्यापारियों से इस बंद में सहयोग देने की अपील भी की है।
चाँदनी चौक में सुबह 10.45 बजे से लालकिले तक निकाला जाएगा “ सहानुभूति मार्च- सांसद प्रवीन खंडेलवाल करेंगे नेतृत्व
पहलगाम आतंकी हमले के मुद्दे पर आज दिल्ली के सभी 900 से अधिक बाज़ार रहेंगे बंद
इसके अलावा कपड़ा, मसाला, बर्तन और सर्राफा बाजार के विभिन्न व्यापारी संगठन भी बंद में हिस्सा लेंगे
पहलगाम हमले के विरोध में दिल्ली के 900 से अधिक बाजारों के बंद रहने की उम्मीद है। सीटीआई और 100 से अधिक व्यापार संगठनों के सदस्यों ने गुरुवार को काली पट्टी बांधकर कनॉट प्लेस में आतंकवादी हमले को लेकर अपना विरोध जताया।
दिल्ली के बाजारों के बंद रहने के अलावा, बाकी सभी सेवाएं सामान्य रूप से उपलब्ध रहेंगी। स्कूल-कॉलेज-ऑफिस खुलेंगे।
राजधानी दिल्ली के बड़े बाजारों को आज पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में बंद रखने का फैसला किया गया है।
सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल ने कहा कि व्यापारी समुदाय पहलगाम में आतंकी घटना से बेहद व्यथित है और हमले की निंदा करने में एकजुट है। सीटीआई के उपाध्यक्ष राहुल अदलखा ने कहा कि व्यापारियों में इस घटना को लेकर काफी गुस्सा है। बयान के मुताबिक, शुक्रवार के बंद का समर्थन करने वाले बाजारों में सदर बाजार, भागीरथ प्लेस, गांधीनगर, नया बाजार, खारी बावली, चावड़ी बाजार, हिंदुस्तान मर्केंटाइल (चांदनी चौक), जामा मस्जिद और हौज काजी शामिल हैं।
DMRC के अनुसार मेट्रो सेवाएं सामान्य रूप से चलेगी, लेकिन सुरक्षा के चलते कुछ स्टेशनों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की जाएगी। दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की बसें भी संचालित रहेंगी।
CTI ने कहा कि उसके आह्वान पर दिल्ली के 100 से अधिक बाजारों के बंद रहने की उम्मीद है। सीटीआई और 100 से अधिक व्यापार संगठनों के सदस्यों ने गुरुवार को काली पट्टी बांधकर कनॉट प्लेस में आतंकवादी हमले को लेकर अपना विरोध जताया।
चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में ‘बंद’ की घोषणा की है, जबकि व्यापार संगठनों ने पीड़ितों के साथ एकजुटता जताने के लिए आज कनॉट प्लेस में कैंडिल मार्च निकाला।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ नाराजगी जताने के लिए व्यापारी संगठन, सदर बाजार में सुबह 11 बजे 12 टूटी चौक पर प्रदर्शन करेंगे।
आपको बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की जान चली गई। आंतकियों ने निर्दोष पर्यटकों पर उस समय गोली की बौछार कर दी जब वे अपने परिवार के साथ कश्मीर की वादियों का लुत्फ ले रहे थे। इस खबर के आते ही देशभर के लोगों में रोष, दुख और गुस्सा है।
दिल्ली में 25 अप्रैल (गुरुवार) को चांदनी चौक, सदर बाजार, कूचा महाजनी, भागीरथ पैलेस समेत आसपास के कई दूसरे बाजारों को बंद रखने का फैसला किया गया है।
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (Confederation of All India Traders- CAIT) ने कहा, बंद के इस आह्वान का पूरी तरह से समर्थन करता है और दिल्ली भर के सभी व्यापारियों से स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने और शांतिपूर्वक बंद का पालन करने की अपील करता है।
पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमले में निर्दोष नागरिकों की जान चली गई, जिससे ट्रेडिंग कम्युनिटी में गहरा दुख और गुस्सा है। मृतकों को श्रद्धांजलि देने और सरकार के साथ मजबूत एकजुटता दिखाने के लिए, दिल्ली के प्रमुख व्यापार संघों ने 25 अप्रैल 2025 (कल) को दिल्ली में बाजार पूरी तरह से बंद करने का आह्वान किया है।