यदि आप इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो थोड़ा ठहर जाएं। सरकार इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचने के लिए अपना ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लाने जा रही है। इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर डीलर के मुकाबले सस्ती दरों पर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचे जाएंगे।
सरकारी कंपनी एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (EESL) की सब्सिडियरी कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (CESL) यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लाने जा रही है। यह प्लेटफॉर्म 1 महीने में शुरू हो जाएगा। इस प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए EESL के जरिए 25 हजार बैटरी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदे जाएंगे। इस संख्या को धीरे-धीरे बढ़ाकर 50 हजार किया जाएगा। आपके बता दें कि केंद्र सरकार देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास कर रही है। इसके तहत केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसमें सब्सिडी भी शामिल है।
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को किफायती बनाने की दिशा में चल रहा है काम: CESL के मैनेजिंग डायरेक्टर महुआ आचार्य ने मनी कंट्रोल से बातचीत में कहा कि कई उपकरण निर्माता हमारे साथ काम करने में रुचि दिखा रहे हैं। हम इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को किफायती बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह प्लेटफॉर्म 1 महीने में शुरू हो जाएगा। इसके बाद ही इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की रिटेल कीमत तय की जाएगी।
सभी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सॉल्यूशन उपलब्ध होंगे: महुआ ने कहा कि अभी हम नई ई-कॉमर्स वेबसाइट की टेस्टिंग कर रहे हैं। इस वेबसाइट पर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी से जुड़े सभी सॉल्यूशन उपलब्ध होंगे। हमारी कीमत असली निर्माताओं से कम होगी। महुआ ने कहा कि सभी राज्यों और केंद्र सरकारों की स्कीम और सब्सिडी को जोड़ने के बाद इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की कीमत तय करेंगे।
1 लाख इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर खरीदने के लिए टेंडर जारी: CESL ने 6 अगस्त को ही 1 लाख इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर खरीदने के लिए टेंडर निकाला है। इसमें निर्माताओं से निविदा मांगी गई हैं। इन इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर का इस्तेमाल कूड़ा फेंकने, फ्रेट लोडर, फूड एंड वैक्सीन परिवहन और यात्री ऑटो के रूप में किया जाएगा। इन सेवाओं में इस्तेमाल के इच्छुक लोगों को यह इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर CESL की ओर से लीज पर दिए जाएंगे। नए प्लेटफॉर्म पर पुराने इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर की बिक्री भी की जाएगी।
वित्त वर्ष 2021 में 1.44 लाख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री: इंडस्ट्री डाटा के मुताबिक, वित्त वर्ष 2021 में भारत में 1.44 लाख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री हुई है। वित्त वर्ष 2020 के मुकाबले 2021 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री में 5.37 फीसदी की गिरावट रही है। वित्त वर्ष 2020 में 1.57 लाख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री हुई थी।