इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक बहुत तेजी से भारत के टू व्हीलर सेक्टर में अपनी मजबूत पकड़ बना रहे हैं जिसकी वजह है लोगों का इस इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की तरफ बढ़ता रुझान। लोगों के इसी रुझान को देखते हुए तमाम कंपनियों के साथ नए स्टार्टअप ने भी इस सेगमेंट में अपने टू व्हीलर लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं।

बाजार में मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटर की लंबी रेंज के बीच आज हम बात कर रहे हैं जेलियो ईवा जेडएक्स (Zelio Eeva Zx) इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जो अपने आकर्षक स्टाइल, कम कीमत और लंबी रेंज के लिए पसंद किया जाता है।

अगर आप भी कम से कम बजट में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लें इस जेलियो ईवा जेडएक्स स्कूटर की कीमत से लेकर रेंज, फीचर्स और बैटरी की पूरी डिटेल।

Zelio Eeva Zx Battery and Power: स्कूटर की बैटरी और पावर की बात की जाए तो कंपनी ने इसमें 48V, 26-40 Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है। इस बैटरी के साथ कंपनी ने बीएलडीसी तकनीक पर आधारित मोटर लगाई है।

जेलियो ईवा जेडएक्स की बैटरी की चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।

(ये भी पढ़ेंमात्र 40 हजार के बजट में आने वाले ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर देते हैं सिंगल चार्ज में 75 km तक की रेंज)

Zelio Eeva Zx Driving Range: स्कूटर की ड्राइविंग रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये जेलियो ईवा जेडएक्स स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 120 किलोमीटर तक की रेंज देता है।

(ये भी पढ़ेंस्पोर्टी डिजाइन के साथ सिंगल चार्ज में 100 km की रेंज देता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत)

स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक लगाया है और इसके रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है। जिसके साथ अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।

Zelio Eeva Zx Features: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें डीआरएलएस, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, पुश बटन स्टार्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, सेंट्रल लॉकिंग, पार्किंग गियर, फ्रंट स्टोरेज, रिवर्स पार्किंग जैसे फीचर्स को दिया गया है।

Zelio Eeva Zx Price: कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस स्कूटर को 62,000 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है। अगर आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर इसे खरीद सकते हैं।