Bike segment में स्पोर्ट्स बाइक की लंबी रेंज मौजूद है जिसमें एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक से लेकर प्रीमियम रेसिंग स्पोर्ट्स बाइक तक बड़ी संख्या में मौजूद है। जिसमें हम बात कर रहे हैं यामाहा आर15 वी4 मोटोजीपी एडिशन (Yamaha R15 v4 M MotoGP Edition) के बारे में जो एम मोटोजीपी एडिशन के बारे जिसे तेज रफ्तार और एग्रेसिव डिजाइन के लिए पसंद किया जाता है।
अगर आप स्पोर्ट्स बाइक्स को पसंद करते हैं तो यहां जान लीजिए यामाहा आर15 वी4 मोटोजीपी एडिशन (Yamaha R15 v4 M MotoGP Edition) की कीमत इंजन और माइलेज के साथ इसे खरीदने का वह प्लान जिसमें यह बाइक बहुत ही कम डाउन पेमेंट में आप घर ले जा सकते हैं।
Yamaha R15 की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1,93,400 रुपये है जो ऑन रोड होने के बाद 2,20,814 रुपये हो जाती है। इस कीमत के मुताबिक अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो आपके पास 2.20 लाख रुपये का बजट होना चाहिए। अगर आपके पास इतना बड़ा का बजट नहीं है मगर इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए लीजिए 20,000 की डाउन पेमेंट देकर इसे घर ले जाने का आसान प्लान।
Yamaha R15 v4 M MotoGP Edition Finance Plan
अगर आपके पास 20000 रुपये हैं तो ऑनलाइन फाइनेंस प्लान की डिटेल बताने वाले डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक इस बाइक के लिए 2,00,814 रुपये तक का लोन दे सकता है। जिसपर 6% वार्षिक दर से ब्याज लागू होगा।
Yamaha R15 v4 M MotoGP Edition पर लोन अप्रूव होने के बाद आपको 20000 रुपये डाउन पेमेंट के लिए जमा करने होंगे और प्रोसेस होने के बाद आपको अगले 3 वर्ष तक हर महीने 6109 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
फाइनेंस प्लान की डिटेल पढ़ने के बाद आप जान लीजिए Yamaha R15 v4 M MotoGP Edition के इंजन और माइलेज की कंप्लेंट डिटेल।
Yamaha R15 v4 M MotoGP Edition Engine
यामाहा ने इस बाइक में 155 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित है। इंजन 18.4 पीएस की पावर और 14.2 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ 5-speed मैन्युअल गियर बॉक्स लगाया गया है।
Yamaha R15 v4 M MotoGP Edition Mileage
माइलेज को लेकर यामाहा दावा करती है कि यह स्पोर्ट्स बाइक 60.56 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को एआरएआई (ARAI)द्वारा प्रमाणित किया गया है।
Yamaha R15 v4 M MotoGP Edition Braking System
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉन्बिनेशन दिया है जिसके साथ dual-channel एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को लगाया गया है।