देश के टू-व्हीलर सेक्टर में मौजूद स्कूटर की लंबी रेंज में कोई स्कूटर माइलेज के लिए पसंद किया जाता है तो कोई स्कूटर स्टाइल के लिए। लेकिन इस रेंज में कुछ स्कूटर ऐसे भी हैं जो दमदार माइलेज और भरपूर स्टाइल देते हैं।
जिसमें से एक है यामाहा फसीनो 125 हाइब्रिड स्कूटर जो कम कीमत में आकर देता है स्टाइल और माइलेज का बेजोड़ कॉम्बिनेशन। और इन्ही खासियतों की चलते ये अपनी कंपनी का बेस्ट सेलिंग स्कूटर बन चुका है।
अगर आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो इसपर मिलने वाला है आपको एक आकर्षक ऑफर जिसमें इस स्कूटर को आप यामाहा द्वारा चलाई जा रही स्पेशल फाइनेंस स्कीम के तहत महज 999 रुपये की डाउन पेमेंट पर घर ले जा सकते हैं।
इस आकर्षक डाउन पेमेंट के साथ ही कंपनी इस फसीनो को खरीदने पर 2.999 रुपये के गिफ्ट और 20 हजार रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। कंपनी की ये स्कीम इस स्कूटर के हाइब्रिड, बिना हाइब्रिड के अलावा सभी वेरिएंट और रे जेडआर स्कूटर पर भी मिलेगी।
इस स्कूटर पर इतने आकर्षक ऑफर के साथ कंपनी एक स्क्रैच एंड विन ऑफर भी चला रही है जिसमें ग्राहकों के पास है 35 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक के इनाम जीतने का मौका।
यामाहा की ये स्कीम तमिलनाडु को छोड़कर देश के सभी राज्यों में लागू है। इस स्कीम को कंपनी ने इस अगस्त तक के लिए मान्य रखा है लेकिन ग्राहकों की प्रतिक्रिया को देखते हुए इसको और आगे बढ़ाया जा सकता है।
यामाहा फसीनो 125 पर मिल रहे ऑफर के बाद जान लीजिए इस स्कूटर की कीमत, फीचर्स, माइलेज, और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी।
यामाहा ने इस स्कूटर को पांच वेरिएंट में लॉन्च किया है। जिसमें 125 सीसी का इंजन दिया गया है। यह सिंगल सिलेंडर वाला इंजन 8.2 पीएस की पावर और 10.3 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस स्कूटर का ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक है।
इस स्कूटर के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक दिया गया है जिसके साथ रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है। स्कूटर के दोनों टायर ट्यूबलेस दिए गए हैं।
इसकी माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर एक लीटर पेट्रोल पर 68.75 किलोमीटर की माइलेज देती है। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 70,000 रुपये है जो टॉप मॉडल में 76,530 रुपये हो जाती है।
(ये भी पढ़ें- एक बार टैंक फुल करने पर दिल्ली से कश्मीर पहुंचा देगी, ये दमदार माइलेज वाली बाइक)
https://www.jansatta.com/business/car-bike/bajaj-ct-100-bajaj-ct-100-price-bajaj-ct-100-features-bajaj-ct-100-mileage-bajaj-ct-100-specifications/1773990/