Best Electric Cars in India: आज के समय में ऑटोमोबाइल सेक्टर में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। खासकर ऑटो सेक्टर का भी इलेक्ट्रिकरण हो रहा है। ज्यादातर लोग पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों के बजाय इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ मुखर हो रहे हैं। वहीं देश की सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग पर बल दे रही है। आज वर्ल्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल डे के मौके पर देश में मौजूद उन पांच बेस्ट इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताएंगे जो न केवल कीमत में कम हैं बल्कि आपको बेहतरीन ड्राइविंग रेंज भी प्रदान करती है। तो आइये जानते हैं Tata से लेकर Mahindra तक की इन इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बारे में –

Hyundai Kona: हमारी इस सूची में सबसे पहला नाम दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai की इलेक्ट्रिक एसयूवी Kona का है। कंपनी ने इस एसयूवी को पिछले साल बाजार में पेश किया था। इस एसयूवी में कंपनी ने 39.2 kWh की क्षमता का बैटरी पैक प्रयोग किया है। इसमें दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 136 PS की पावर और 394.9 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह एसयूवी महज 60 मिनट में ही 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है और सिंगल चार्ज में यह एसयूवी 452 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है। इसकी कीमत 23.85 लाख रुपये से लेकर 24.10 लाख रुपये के बीच है।

Tata Nexon EV: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी नेक्सन एसयूवी के इलेक्ट्रिक अवतार को पेश किया है। इसमें कंपनी ने 30.2 kWh की क्षमता का बैटरी पैक प्रयोग किया है। इसमें जो इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है वो 129 PS की पावर और 245 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। सिंगल चार्ज में यह कार 312 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है। इसकी कीमत 13.99 लाख रुपये से लेकर15.99 लाख रुपये के बीच है।

MG ZS EV: प्रमुख ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी MG Motor ने पिछले साल ही देश में अपने दूसरे वाहन के तौर पर ZS इलेक्ट्रिक एसयूवी को लांच किया था। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 44.5 kWh की क्षमता का लिक्विड कूल्ड IP67 रेटेड बैटरी पैक का प्रयोग किया है। इसमें दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 143 PS की पावर और 353 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी शुरुआती कीमत 20.88 लाख रुपये से लेकर 23.58 लाख रुपये के बीच है। कंपनी का दावा है कि यह एसयूवी सिंगल चार्ज में 340 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है।

Tata Tigor EV: टाटा मोटर्स की यह इलेक्ट्रिक कार पहले केवल फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए ही उपलब्ध थी, लेकिन अब इसे प्राइवेट ऑनर्स भी खरीद सकते हैं। इसमें कंपनी ने 21.5kWh की क्षमता का बैटरी पैक प्रयोग किया है। यह कार सिंगल चार्ज में 213 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है। इसमें दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 40.7 PS की पावर और 105 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कमर्शियल बायर्स के लिए इस कार की शुरुआती कीमत 9.44 लाख रुपये है। वहीं प्राइवेट बायर्स के लिए इसकी कीमत 12.59 लाख रुपये से लेकर 13.41 लाख रुपये के बीच है।

Mahindra eKUV100: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को पहली बार बीते ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया था। उस दौरान इस एसयूवी की कीमत का खुलासा भी किया गया, और इसकी कीमत 8.25 लाख रुपये तय की गई। हालांकि अभी यह एसयूवी शोरूम में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन जल्द ही इसे बिक्री के लिए बाजार में उतारा जाएगा। इस एसयूवी में कंपनी ने 15.9 kWh की क्षमता का बैटरी पैक प्रयोग किया है। दावा किया जा रहा है कि यह एसयूवी सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगी। इसके अलावां स्टैंडर्ड चार्जर से यह एसयूवी महज 5 घंटे 45 मिनट में चार्ज हो सकती है जबकि DC फास्ट चार्जर से इसे महज 55 मिनट में ही चार्ज किया जा सकता है।