ड्राइविंग के दौरान यदि वाहन चालक को नींद आए या फिर वो सो जाए तो इससे ज्यादा भयानक कुछ और नहीं हो सकता है। आज कल के इस बिजी लाइफस्टाइल में ज्यादातर लोग कैब सर्विस पर निर्भर रहते हैं। कैब सर्विस न केवल आपको आरामदेह सफर देता है बल्कि आपको कार ड्राइव करने की भी झंझट से मुक्ति मिलती है। लेकिन एक ताजा मामले में सबकुछ बिल्कुल इसके उलट हुआ है। Uber कैब हमेशा से अपने बेहतर सर्विस के लिए जानी जाती रही है, लेकिन इस मामले में कैब का ड्राइवर ट्रिप के शुरू होने के महज कुछ किलोमीटर बाद ही सो गया, जिसके बाद कैब में बैठी महिला ने जो कदम उठाया वो काफी हैरान करने वाला था। जानें क्या है पूरा मामला –
दरअसल, ये मामला पुणे का है, जहां की रहने वाली एक महिला ने मुंबई के लिए Uber कैब हायर किया था। सामान्य तौर पर ये दूरी तकरीबन 3 घंटे में पूरी की जाती है। तय समय के अनुसार कैब ड्राइवर महिला के पिक-अप प्वाइंट पर पहुंचता है और महिला को लेकर मुंबई के लिए रवाना होता है। लेकिन अभी वो कुछ किलोमीटर की ही दूरी तय करता है कि अचानक से उसे नींद आने लगती है।
ड्राइविंग के दौरान ड्राइवर को इस कदर नींद आती है कि स्टीयरिंग व्हील पर ही झपकियां लेने लगता है। इस बात की खबर कैब में पिछली सीट पर बैठी महिला को लगती है। जिसके बाद वो कैब को रोकने के लिए कहती है। कैब में सफर करने वाली महिला जिनका नाम तेजस्विनी बताया जा रहा है, उन्होनें इस बात की शिकायत सोशल मीडिया पर Uber के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर भी की है। इसके लिए उन्होनें बाकायदा एक वीडियो भी अपलोड किया है।
thanking god I’m alive right now and I wasn’t asleep when this happened & that I know how to drive.@Uber @Uber_Support @Uber_India I am seething with anger right now. how dare they drive if they’re not well rested? how dare they put anyone else’s life at risk?
part 1 #uber pic.twitter.com/lUUFXpHCQS— tejaswinniethepooh (@teja_main_hoon_) February 21, 2020
महिला ने उठाया बड़ा कदम: ड्राइवर के नींद में होने के चलते तेजस्विनी रिस्क नहीं लेना चाहती थीं। इसलिए उन्होनें ड्राइवर से ड्राइव न करने के लिए कहा और खुद ड्राइविंग सीट पर आकर बैठ गईं। इसके बाद चालक कोड्राइविंग सीट पर जाकर बैठ गया। बताया जा रहा है कि वो पूरे रास्ते सोता रहा जब तक तेजस्विनी मुंबई अपने डेस्टिनेशन तक नहीं पहुंच गईं। इस दौरान तेजस्विनी ने एक वीडियो भी बनाया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैब ड्राइवर को-ड्राइविंग सीट पर सो रहा है और वो खुद कार ड्राइव कर रही हैं।
तेजस्विनी ने जब सोशल मीडिया पर इस बात की शिकायत Uber से की तो उन्हें तत्काल एसिस्ट किया गया। कंपनी ने इस बात के लिए खेद प्रकट किया और उनसे कॉन्टैक्ट डिटेल डायरेक्ट मैसेज के माध्मय से मांगा ताकि पूरे मामले की तस्दीक की जा सके। बहरहाल, तेजस्विनी खुद ड्राइव करके अपने गंतव्य तक तो पहुंच गईं लेकिन सामान्य तौर पर ऐसे कई मामले देखे जाते हैं कि कैब ड्राइवर पूरी रात जाग कर अपनी राइड पूरी करते हैं जिसके बाद उन्हें सुबह नींद आना लाजमी है। लेकिन ये बेहद खतरनाक हो सकता है। इस स्थिति में तेजस्विनी ने जो किया वो बेहद हिम्मत वाला काम था।
ऐसी स्थिति में क्या करें: यदि आप अल सुबह कैब सर्विस का उपयोग करने जा रहे हैं तो इस बात की पूरी तस्दीक करें कि ड्राइवर वाहन चलाने की हालत में हो। ड्राइवर से ये बात जरूर पूछे कि क्या वो ड्राइव कर सकता है। ज्यादातर कैब ड्राइवर पैसे कमाने के चक्कर में तैयार हो जाते हैं लेकिन इस दौरान आप जरूर सतर्क रहें। यदि राइड के दौरान आपको कुछ भी गलत लगता हो तो तत्काल कैब रोकने के लिए कहें और इमरजेंसी कॉन्टैक्ट करें।