भारत में तेजी से बढ़ रही इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग के चलते तमाम नई और पुरानी कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में उतारने शुरू कर दिए हैं।
इसमें नया नाम जुड़ गया है इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी Ward Wizard का जिसने अपने दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में पेश कर दिए हैं।
इन इलेक्ट्रिक स्कूटर में पहला The Wolf+ और दूसरा Gen Next Nanu+ इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं जिन्हें कंपनी ने लंबी रेंज के साथ हाइटेक फीचर्स वाला भी बनाया है।
अगर आप इन इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इनको बुक कर सकते हैं। बात कीमत के बारे में करें तो कंपनी ने इस द वुल्फ इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ लॉन्च किया है।
इसके दूसरे स्कटूर जेन नेक्स्ट नानू प्लस को कंपनी ने 1.06 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ लॉन्च किया है। बात करें इन स्कूटर की बैटरी और पावर के बारे में तो कंपनी ने दोनों स्कूटर में 60 V,35 Ah की क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है जिसके साथ 1500 वाट का बीएलडीसी मोटर दिया गया है।
कंपनी ने दोनों स्कूटर में पोर्टेबल बैटरी पैक दिया है जिसे घर या दफ्तर में कहीं भी आसानी से चार्ज किया जा सकता है और इसकी चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बैटरी नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।
बात करें इन स्कूटर की रेंज और स्पीड के बारे में तो कंपनी का दावा है किये ये दोनों स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 100 किलोमीटर तक की रेंज देते हैं।
(ये भी पढ़ें– मात्र 40 हजार के बजट में आने वाले ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर देते हैं सिंगल चार्ज में 75 km तक की रेंज)
स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है जिसके साथ रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम लगाया गया है।
(ये भी पढ़ें– स्पोर्टी डिजाइन के साथ सिंगल चार्ज में 100 km की रेंज देता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत)
बात करें इस स्कूटर के फीचर्स के बारे में तो कंपनी ने इनमें जॉय ई कनेक्ट एप का फीचर दिया है जो स्मार्टफोन से कनेक्ट होगा। इस फीचर के जरिए आप अपने स्कूटर को ट्रैक कर सकते हैं और बैटरी कंडीशन को भी आसानी से चेक कर सकते हैं।
इसके अलावा स्कूटर में जीपीएस सेंसर, रियल टाइम पोजीशन, जियो फेंसिंग, एंटी थेफ्ट फीचर, स्मार्ट रिमोट जैसे फीचर्स भी जोड़े गए हैं।
लोगों के अलग अलग ड्राइविंग स्टाइल को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इन स्कूटर में तीन ड्राइव मोड दिए हैं जिसमें ईको, स्पोर्ट्स और हाइपर मोड शामिल हैं जिसके साथ रिवर्स मोड भी दिया गया है।