देश के कार सेक्टर के सेडान सगमेंट में एक नई सेडान ने एंट्री ली है जिसे पेश किया है जर्मन ऑटोमेकर फॉक्सवैगन ने और इस सेडान को Volkswagen Virtus नाम दिया गया है।
भारत में 8 मार्च को पेश करने के बाद फॉक्सवैगन इस सेडान को मई में आधिकारिक तौर पर लॉन्च करेगी और जिसके बाद इसे बिक्री के लिए डीलरशिप पर भेजा जाएगा।
कंपनी ने इस कार की प्री बुकिंग को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि इस कार को पेश करने के बाद कंपनी इसे लॉन्च करने से पहले ही इसकी प्री बुकिंग को शुरू कर देगी।
फॉक्सवैगन ने अपनी इस नई सेडान को भारतीय मार्केट में अपनी पुरानी फॉक्सवैगन वेंटो को रिप्लेस करते हुए उतारा है।
कंपनी ने इस सेडान को उस एमक्यूबी एओ प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है जिसपर स्कोडा स्लाविया को बनाया गया है।
इस सेडान के डिजाईन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन में सबसे ज्यादा खास कंपनी ने कार के व्हीलबेस को बनाया है जिसके चलते ये सेडान सेगमेंट की इकलौती कार है जिसमें इतना लंबा व्हीलबेस मिलता है।
जिसमें 2651 एमएम का व्हीलबेस दिया गया है जिसके साथ इसकी लंबाई 4541 एमएम, चौड़ाई 1487 एमएम दी गई है।
एक्सटीरियर की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट में एक आकर्षक डिजाइन वाला क्रोम के साथ स्लेट ग्रिल दिया है साथ ही एल शेप एलईडी डीआलएल, प्रोजेक्टर हेडलैंप दिया गया है।
(यह भी पढ़ें– Mahindra Scorpio फाइनेंस प्लान के साथ आधी से कम कीमत में यहां मिलेगी, पढ़ें ऑफर और SUV की पूरी डिटेल)
इस सेडान के इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें दो इंजन का विकल्प दिया है जिसमें पहला इंजन 1.0 लीटर क्षमता वाला टीएसआई इंजन है जिसके साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।
(यह भी पढ़ें– Best Low Budget MPV: कम बजट वाली इन 7 सीटर MPV का कर सकते हैं कमर्शियल इस्तेमाल, होगी मोटी कमाई)
दूसरा इंजन 1.5 लीटर वाला टीएसआई टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है जिसके साथ 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।
कीमत के बारे में बात करें तो एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस प्रीमियम सेडान को 10 से 12 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है।
मई में लॉन्च होने के बाद इस कार का सीधा मुकाबला, हुंडई वरना, मारुति सियाज, होंडा सिटी जैसी स्थापित सेडान कारों के साथ होना तय है।
March 2022 Car Discount । Maruti Suzuki Car Discount । Maruti WagonR । Maruti Alto800