देश के कार सेक्टर में बजट वाली माइलेज कारों के बाद मिड रेंज में सेडान कारों को काफी पसंद किया जाता है जिसकी वजह है इन कारों के फीचर्स और लेग स्पेस का बढ़िया होना।

इस सेगमेंट में होंडा, हुंडई, मारुति जैसी कंपनियों की सेडान कारें मौजूद है जिसमें नई एंट्री होने वाली है फॉक्सवैगन की जो बहुत जल्दी अपनी प्रीमियम सेडान Virtus को भारत में लॉन्च करने वाली है।

इस कार के लॉन्च होने के बाद इसका सीधा मुकाबला होंडा सिटी और हुंडई वरना के साथ होना तय माना जा रहा है। अगर आप भी एक प्रीमियम सेडान खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए जल्द लॉन्च होने वाली इस सेडान के अनुमानित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।

फॉक्सवैगन इस बात की घोषणा काफी पहले कर चुकी है कि वो MQB AO IN प्लेटफॉर्म पर आधारित एक नई सेडान पर काम कर रहे हैं और ये वही प्लेटफॉर्म है जिसपर कंपनी ने अपनी नई एसयूवी ताइगुन को तैयार किया था।

इसके इंजन की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फॉक्सवैगन इस सेडान दो दो इंजन विकल्पों के साथ लॉन्च करने का विचार कर रही है।

जिसमें पहला इंजन 1.0 लीटर और दूसरा 1.5 लीटर होगा, इसके पहले इंजन की बात करें तो यह 1.0 लीटर क्षमता वाला एक टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है जो 108 बीएचपी की पावर और 175 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा।

इसके दूसरे इंजन की बात करें तो यह एक 1.5 लीटर क्षमता वाला टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है जो 147 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

(ये भी पढ़ेंटॉप 3 CNG कारें जो देती हैं कम बजट में दमदार माइलेज, पढ़ें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)

इन दोनों इंजन के साथ कंपनी 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दे सकती है। Volkswagen Virtus के फीचर्स की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सेडान में पैनोरमिक सनरूफ के साथ 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ कनेक्ट होगा।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

इसके अलावा कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, मैनुअल एसी, सीट बेल्ट रिमाइंडर, वायरलेस चार्जर, एलईडी प्रोजेक्टर हैडलाइट्स जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

इस सेडान के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट, एबीएस, ईबीडी, फ्रंट सीट पर ड्यूल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, चाइल्ड लॉक जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

फॉक्सवैगन ने इस सेडान की कीमत को लेकर कोई घोषणा नहीं की है लेकिन जानकारों के मुताबिक, होंडा सिटी और हुंडई वरना को टक्कर देने के लिए कंपनी इसे 10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है।