Used Cars in Cheapest Price: भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी और होंडा की कारें खासी लोकप्रिय हैं। विशेषकर हैचबैक सेग्मेंट में मारुति का कोई जोड़ नहीं है वहीं, होंडा की मशहूर सिडान कार Honda City का लगभग हर कोई दीवाना है। लेकिन ज्यादातर लोग बजट के कारण इन कारों को नहीं खरीद पाते हैं। लेकिन आप चाहें तो यूज्ड कार वेबसाइट ‘Droom’ से इन कारों को महज 50,000 रुपये की शुरूआती कीमत में ही खरीद सकते हैं। तो आइये जानते हैं कैसे और कहां से खरीद सकते हैं इन कारों को —

Honda City: हमारी इस सूची में सबसे पहला नाम होंडा की मशहूर सिडान कार सिटी का है। ड्रूम वेबसाइट पर ये कार बिक्री के लिए उपलब्ध है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार ये कार 2002 की मॉडल है और अब तक इस कार ने 93,500 किलोमीटर का सफर किया है। सिल्वर कलर की ये कार दिल्ली में बिक्री के लिए उपलब्घ है और इसे इसके चौथे मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। इसकी कीमत महज 60,000 रुपये तय की गई है।

Maruti Suzuki WagonR LXi: मारुति की मशहूर हैचबैक कार वैगनआर पेट्रोल का एंट्री लेवल वैरिएंट भी यहां पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार ये कार 2003 मॉडल की है और अब तक इस कार ने 75,000 किलोमीटर का सफर किया है। नीले रंग की ये कार तीसरे मालिक द्वारा दिल्ली में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस कार की कीमत महज 51,000 रुपये तय की गई है।

Hyundai Santro XG: दक्षिण कोरिया की प्रमुख कार निर्माता कंपनी हुंडई की एंट्री लेवल हैचबैक कार सैंट्रो भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार ये कार 2003 मॉडल की है और अब तक इस कार ने 98,000 किलोमीटर का सफर किया है। इस कार को इसके दूसरे मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। डॉर्क ब्लैक कलर की इस हैचबैक कार की कीमत महज 50,000 रुपये तय की गई है। ये कार भी दिल्ली में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

नोट: यहां पर कारों के बारे में जो भी बातें बताई गई हैं वो ‘Droom’ वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार है। पुराने वाहनों को खरीदते समय उनकी कंडीशन और दस्तावेजों की पूरी तस्दीक करना बेहद जरूरी होता है।