Electric Scooter की डिमांड भारत के टू व्हीलर सेक्टर में तेजी से बढ़ रही जिसे देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियों ने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं। अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जा लीजिए Upcoming Electric Scooters की डिटेल जो जनवरी 2023 में लॉन्च हो सकते हैं।

Upcoming Electric Scooters में आप यहां जानेंगे इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की संभावित कीमत, राइडिंग रेंज और लॉन्च डेट की कंप्लीट डिटेल।

EeVe Forseti

इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी ईवी ईवी अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर जनवरी में आयोजित होने वाले Auto Expo 2023 में दो वेरिएंट के साथ लॉन्च कर सकती है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बार फुल चार्ज होने पर ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 100 किलोमीटर की राइडिंग रेंज देगा और इस रेंज के साथ 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिल सकती है।

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर EeVe Forseti की कीमत के बारे में कोई घोषणा नहीं की है लेकिन जानकारों के मुताबिक, इसकी शुरुआती कीमत 1 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो सकती है।

Everve EF 1

एवरवे ईएफ1 इलेक्ट्रिक स्कूटर एक प्रीमियम डिजाइन वाला स्कूटर है जिसे 2023 Auto Expo के दौरान कंपनी लॉन्च कर सकती है जिसके 2 वेरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस Everve EF 1 Electric Scooter में कंपनी 4.2 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दे सकती है जिसके साथ BLDC तकनीक पर आधारित इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा जाएगा।

रेंज और टॉप स्पीड की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये स्कूटर 130 से 150 किलोमीटर की रेंज दे सकता है जिसके साथ 90 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिल सकती है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 90 हजार रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतार सकती है।

Hero Electric AE-8

हीरो इलेक्ट्रिक इस सेगमेंट की एक बड़ी कंपनी है जो जनवरी 2023 में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर हीरो इलेक्ट्रिक एई 8 को दो वेरिएंट के साथ मार्केट में पेश कर सकती है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आकर्षक डिजाइन वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगाई गई बैटरी को फुल चार्ज करने के बाद 80 से 100 किलोमीटर की रेंज मिल सकती है जिसके साथ 45 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलेगी। हीरो इलेक्ट्रिक इस स्कूटर को 70 हजार रुपये की एक्स शोरूम कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है।