Upcoming Cars in India : भारतीय बाजार में आगामी कुछ महीनों में सेडान से लेकर हैचबैक तक कई गाड़ियां लॉन्च होंगी। जिनमें 2 इलेक्ट्रिक गाड़ियों के साथ 3 बिल्कुल नई गाड़ियों की बाजार में एंट्री होगी। जहां Tata Motors अपनी सबसे सुरक्षित एसयूवी को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करेगा वहीं ब्रिटिश निर्माता MG Motors अपनी सबसे पहली सुरक्षित एसयूवी EV ZS को बाजार में उतारेगा। आइए आपको बताते हैं लॉन्च होने वाली गाड़ियों की कीमत, इंजन, फीचर्स से लेकर रेंज तक की पूरी जानकारी :
MG ZS EV : ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार MG ZS EV को लॉन्च करने की घोषणा कर चुकी है। जिसकी बुकिंग दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, अहमदाबाद, हरियाणा और फरीदाबाद में शुरू भी हो चुकी है। इस कार को दो वेरिएंट Excite और Exclusive में लॉन्च किया जाएगा। ZS EV में 44.5kWh लिक्व्डि कूल्ड बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जाएगा। कार की रेंज को लेकर कंपनी का दावा है,कि यह सिंगल चार्ज में 340km की रेंज देगी। फिलहाल कार की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन इसकी इंट्राडक्टरी प्राइस 12.18 लाख रुपये से 16.88 लाख रुपये तक रखी गई है, जो लॉन्च के कुछ महीनों बाद बढ़ाई जा सकती है।
Nexon EV : Tata Motors ने भारत में इलेक्ट्रिक Nexon की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। जिसे अगले साल के शुरूआत में लॉन्च किया जाएगा। Nexon EV को 3 वेरिएंट XM, XZ+,XZ+Lux में पेश किया गया है। कार में 30.2 kwh की लिथियम बैटरी दी जाएगी। जो सिंगल चार्ज में 300 km से ज्यादा की रेंज देगी। Nexon Ev को फास्ट चार्जिंग के जरिए 80% तक 1 घंटे में चार्ज किया जा सकेगा। नेक्सॉन की बैटरी को 15 AMP प्लग के इस्तेमाल से घर पर भी चार्ज किया जा सकेगा। Nexon EV की कीमत की बात की जाए तो इस कार की कीमत 15 से 17 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
Hyundai Aura : Hyundai ने हाल ही में अपनी कॉम्पैक्ट सेडान कार Aura को पेश किया है। जिसे 21 जनवरी को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लांच किया जाएगा। भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद ये कार सीधे तौर पर Maruti Dzire को टक्कर देगी। Hyundai Aura को कंपनी डीजल और पेट्रोल दोनों वैरिएंट में लांच करेगी। इस कार में के पेट्रोल वैरिएंट में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता कप्पा T-GDI पेट्रोल इंजन के साथ 1.2 लीटर की क्षमता का ECOTORQ डीजल मिलेगा। इसके अलावा इसे 1 लीटर की क्षमता के ट्रर्बो पेर्टोल इंजन के साथ भी लांच किया जाएगा। Aura में दिए गए सभी इंजन BS6 मानकों के अनुरुप होंगे। Aura की कीमत की बात करें तो कंपनी इसे 5.8 लाख रुपये से लेकर 8.5 लाख रुपये के बीच में लांच कर सकती है।
Tata Altroz : Altroz भारतीय बाजार में प्रीमियम हैचबैक सेग्मेंट में एंट्री लेगी। जिसे ब22 जनवरी को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लांच किया जाएगा। कंपनी ने इस कार की बुकिंग भी शुरु कर दी है। Tata Altroz में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का विकल्प् दिया जाएगा। इसके पेट्रोल वर्जन में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है। वहीं इसके डीजल वर्जन में 1.5 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 5.50 लाख रुपये से लेकर 8.50 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
Kia Carnival : Kia Motors भारतीय बाजार में अपने दूसरे वाहन को पेश करने की पुरी तैयारी पूरी कर चुकी है। एसयूवी सेग्मेंट में Seltos की सफलता के बाद Kia Carnival के साथ कंपनी एमपीवी सेग्मेंट में दस्तक देगी। इस एमपीवी को 6, 7 और 8 सीटों के साथ भारतीय बाजार में पेश कर सकती है। Kia Carnival में कंपनी 2.2 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त टर्बो चार्ज डीजल इंजन का प्रयोग कर सकती है। Carnival को कंपनी आंध्र प्रदेश के अनंतपुर स्थित प्लांट में असेंबल करेगी। हालांकि लांच से पहले इसकी कीमत के बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत 25 से 30 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

