ऑटो सेक्टर के लिए मार्च का महीने कई नए वाहनों की लॉन्चिंग वाला रहा और ये सिलसिला अप्रैल 2022 में भी जारी रहने वाला है। ऑटो सेक्टर में अप्रैल महीने में कई वाहन निर्माता कंपनियां अपनी नई कारों को लॉन्च करने जा रही हैं।
अगर आप भी एक नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो उससे पहले यहां जान लें अप्रैल 2022 में लॉन्च होने वाली हैचबैक से से लेकर सेडान और एमपीवी से से लेकर एसयूवी कारों की पूरी डिटेल।
Tata Nexon EV 2022: टाटा मोटर्स अपनी एक नई कार 6 अप्रैल 2022 को पेश कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा मोटर्स अपनी पॉपुलर एसयूवी ईवी का नया अवतार पेश कर सकती है।
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को कंपनी फीचर्स और बैटरी पैक के साथ अपडेट कर सकती है। जिसके बाद इस इलेक्ट्रिक कार की ड्राइविंग रेंज काफी बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
वर्तमान टाटा नेक्सन ईवी एक बार फुल चार्ज करने के बाद 312 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज का दावा करती है लेकिन बैटरी पैक अपडेट होने के बाद ये कार 400 किलोमीटर से ज्यादा की ड्राइविंग रेंज दे सकती है।
इसके अलावा कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स को अपडेट करते हुए इसमें कुछ नए कार कनेक्टेड फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स को भी जोड़ सकती है। जिसके साथ कार में थोड़े बहुत कॉस्मेटिक बदलाव किए जा सकते हैं।
Mercedes EQS EV: भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज अपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार भारत में पेश करने वाली है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी जिस इलेक्ट्रिक कार को पेश करने वाली है उसका नाम मर्सिडीज ई क्यू एस ईवी है जिसे कंपनी 19 अप्रैल को लॉन्च करेगी। इस इलेक्ट्रिक कार में लंबी ड्राइविंग रेंज के अलावा कंपनी कार की थर्ड रॉ में एक सीटिंग अरेंजमेंट भी दे सकती है।
(यह भी पढ़ें– Maruti Dzire LXI Finance Plan: 69 हजार देकर ले जाएं ये प्रीमियम सेडान, जानें कार के साथ फाइनेंस प्लान की पूरी डिटेल)
New Maruti Ertiga 2022: मारुति अर्टिगा एमपीवी सेगमेंट के साथ अपनी कंपनी की भी एक पॉपुलर 7 सीटर कार है जिसे कंपनी नए अपडेट के साथ मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है।
(यह भी पढ़ें– Maruti से लेकर Tata तक जल्द लॉन्च होंगी ये 5 मिड साइज एसयूवी, देंगी Hyundai Creta और Kia Seltos को टक्कर)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस एमपीवी के फीचर्स के साथ इंजन को भी अपडेट करने वाली है। कंपनी इस नई मारुति अर्टिगा को अप्रैल 2022 के लास्ट में लॉन्च कर सकती है।
New Maruti XL6 2022: मारुति एक्सएल 6 एक प्रीमियम कार है जिसे कंपनी और नए फीचर्स के साथ पेश करने वाली है। नए फीचर्स में नए कार कनेक्टेड फीचर्स के साथ फ्रंट के बंपर और ग्रिल को भी अपडेट किया जाएगा।
कंपनी ने इस कार की लॉन्चिंग को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे अप्रैल 2022 में लॉन्च कर सकती है।