Upcoming Car Launches After Lockdown: देश भर में इस समय कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन जारी है, रोजमर्रा से लेकर व्यापार तक सबकुछ ठप्प पड़ा है। ऐसे में ऑटो सेक्टर भी बुरे दौर से गुजर रहा है, लेकिन इस बीच कुछ वाहन निर्माता कंपनियां लॉकडाउन के खत्म होते ही वाहनों को लांच करने की तैयारी में हैं। दक्षिण कोरिया की Kia Motors से लेकर Maruti Suzuki तक कई कंपनियां अपनी गाड़ियों को लांच करने वाले हैं, तो आइये जानते हैं इन वाहनों के बारे में –
Maruti S-Cross Petrol: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki अपनी एसयूवी S-Cross के पेट्रोल मॉडल को बाजार में लांच करेगी। हाल ही में कंपनी ने इस बात की घोषणा की थी कि वो अब डीजल कारों की बिक्री नहीं करेगी, ऐसे में अब कंपनी केवल पेट्रोल इंजन पर ही निर्भर है। नई S-Cross में कंपनी ने 1.5-लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग करेगी, जो कि 103hp की पावर जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को शामिल किया गया है।
Honda Jazz BS6: जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा लॉकडाउन के खत्म होने के बाद बाजार में अपनी Jazz के नए BS6 मॉडल को लांच करेगी। हाल ही में कंपनी ने इसका का टीजर भी जारी किया है। कंपनी इस प्रीमियम हैचबैक कार को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ बाजार में उतारेगी। इंजन अपडेट के अलावा कंपनी इसके एक्सटीरियर में भी बदलाव करेगी।
Hyundai i20: हुंडई इस समय अपनी नई i20 हैचबैक पर काम कर रही है, जानकारी के अनुसार कंपनी इस कार को जल्द ही बाजार में पेश करेगी। कंपनी इस कार को दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन के साथ पेश करेगी। जिसका प्रयोग कंपनी ने अपनी Hyundai Verna में किया था। इसमें कंपनी नए फीचर्स और तकनीक का इस्तेमाल करेगी।
Kia Sonet: किया मोटर्स ने बीते ऑटो एक्सपो के दौरान अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Sonet को पेश किया था। कंपनी इस एसयूवी को जल्द ही बाजार में पेश करेगी, लांच होने के बाद यह सीधे तौर पर Hyundai Venue को टक्कर देगी। इसे दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन के साथ बाजार में उतारा जाएगा। हालांकि कोरोना वायरस के चलते इसकी लांचिंग में थोड़ी देरी हो सकती है, इसे फेस्टिव सीजन में भी बाजार में उतारा जा सकता है। यह कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली सबसे सस्ती एसयूवी होगी।