देश के टू-व्हीलर सेक्टर में सबसे ज्यादा मांग कम बजट में आने वाली उन बाइक की है जो लंबी माइलेज देने का दावा करती हैं जिसमें हीरो, बजाज, टीवीएस और होंडा जैसी प्रमुख कंपनियों की बाइक सबसे बड़ी रेंज में मिलती है।

अगर आप भी अपने लिए एक ऐसी बाइक तलाश रहे हैं जो माइलेज के साथ स्टाइलिश भी हो तो यहां जान सकते हैं देश का दो पॉपुलर बाइकों की पूरी डिटेल।

इस तुलना में हमारे पास है टीवीएस स्टार सिटी प्लस और होंडा लिवो, जिसमें आप जानेंगे इन दोनों की कीमत सेल लेकर माइलेज और स्पेसिफिकेशन तक की पूरी डिटेल।

TVS Star City Plus: टीवीएस स्टार सिटी प्लस अपनी कंपनी की एक बेहद पॉपुलर और बेस्ट सेलिंग बाइक है जिसे कंपनी ने दो वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है।

इस बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 109.7 सीसी का इंजन दिया गया है जो फ्यूल इंजेक्शन तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 8.19 पीएस की पावर और 8.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

टीवीएस स्टार सिटी प्लस के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है जिसके साथ ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।

(ये भी पढ़ेंपेट्रोल सूंघ कर चलती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 100 kmpl तक का माइलेज)

बाइक की माइलेज को लेकर टीवीएस का दावा है कि ये 86 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है।
इस बाइक की शुरुआती कीमत 69,505 रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने पर 72,005 रुपये हो जाती है।

(ये भी पढ़ेंखरीदने से पहले जान लीजिए, देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 3 स्कूटर की पूरी डिटेल)

Honda Livo: होंडा लीवो अपनी कंपनी की एक स्टाइलिश बाइक है जिसे कंपनी ने दो वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है, इस बाइक में होंडा ने लगाया है 109.51 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन जो एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्शन तकनीक पर आधारित है।

यह इंजन 8.79 पीएस की पावर और 9.30 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है।

माइलेज को लेकर होंडा का दावा है कि ये बाइक 74 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है, होंडा लिवो की शुरुआती कीमत 71,583 रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने पर 75,783 रुपये तक हो जाती है।