टीवीएस मोटर्स बहुत जल्द अपनी पॉपुलर बाइक टीवीएस रेडियन का नया अवतार लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई टीवीएस रेडियन टेस्टिंग मोड में चल रही है जिसके बाद कंपनी कभी भी इसके लॉन्च की घोषणा कर सकती है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस लो बजट माइलेज बाइक को एक हाइटेक फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ अपडेट करने जा रही है जिसमें मिलने वाले फीचर्स इस सेगमेंट की सिर्फ हीरो स्प्लेंडर प्लस के नए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाले वेरिएंट में मिलते हैं।

कंपनी इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिस्क ब्रेक, ऐप आधारित कनेक्टिविटी के अलावा कई नए और हाइटेक फीचर्स को देने वाली है। जिसके बाद इस बाइक का मुकाबला अपने सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग बाइक हीरो स्प्लेंडर के साथ होना तय है।

नई टीवीएस रेडियन में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, फ्यूल गॉज, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप और एलईडी टर्न सिग्नल लैंप के अलावा डीआरएलएस जैसे फीचर्स को देने वाली है।

इसके अलावा ऐप बेस्ड कनेक्टिविटी, नेविगेशन, साइड स्टैंड इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ बटन का फीचर भी मिल सकता है।

बाइक के इंजन की बात करें तो वर्तमान टीवीएस रेडियन में 109.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8.19 पीएस की पावर और 8.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस इंजन को अपडेट करते हुए पहले से ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट बना सकती है जिसके बाद इसकी इसकी प्रमाणित माइलेज 76.68 किलोमीटर प्रति लीटर से बढ़कर 85 से 90 किलोमीटर प्रति लीटर तक हो सकती है।

कंपनी की तरफ से नई रेडियन की कीमत को लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं हुई है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस अपडेटेड रेडियन को 65 हजार रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतार सकती है।

लॉन्च होने के बाद इस बाइक का मुकाबला, अपने सेगमेंट की हीरो स्प्लेंडर प्लस, हीरो पैशन प्रो, होंडा सीडी 110 ड्रीम, हीरो एचएफ डीलक्स जैसी बाइकों के साथ होना तय है।

नई टीवीएस रेडियन 2022 के लॉन्च को लेकर टीवीएस मोटर्स ने अभी किसी तरह की कोई पुष्टी या घोषणा नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे दिवाली के फेस्टिव सीजन में लॉन्च कर सकती है।