देश में अब लोगों का रुझान बाइक से हटकर तेजी से स्कटूर की तरफ बढ़ रहा है। जिसका कारण है इन स्कूटरों का आरामदायक सफर जो बाइक में नहीं मिल पाता है।अगर आप एक स्कूटर खरीदना चाहते हैं जो आरामदायक होने के साथ-साथ बाइक की तरह दमदार भी हो। तो यहां बताए गए देश के दो चुनिंदा स्कूटरों में से विकल्प चुन सकते हैं।

यहां तुलना के लिए हमने चुना है टीवीएस एनटॉर्क और एप्रिलिया 125, ये दोनों ही स्कूटर 125 सीसी के दमदार इंजन के साथ आते हैं। जिसमें हम बताएंगे इन दोनों की कीमत, फीचर्स, माइलेज और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।

TVS NTorq: टीवीएस एनटॉर्क एक स्पोर्टी लुक वाला स्कूटर है जो कंपनी के दमदार स्कूटर की लिस्ट में आता है। इस स्कूटर को कंपनी ने तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है।

एनटॉर्क में दिया गया है सिंगल सिलेंडर वाला 124.8 सीसी का इंजन। यह इंजन 10.2 पीएस की पावर और 10.8 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक दिया गया है। जिसके साथ स्कूटर के दोनों टायर ट्यूबलेस दिए गए हैं।

इस स्कूटर के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एलसीडी इन्फोर्मेशन डिस्पले वाला क्लस्टर दिया गया है। इसके साथ ही इसमें दिए गए अलॉय व्हील इसके लुक को और स्पोर्टी बनाते हैं।

इस स्कूटर की माइलेज को लेकर टीवीएस का दावा है कि ये स्कूटर 47 किलोमीटर की माइलेज देता है। इसकी शुरूआती कीमत 72,270 रुपये है जो टॉप मॉडल में 83,275 रुपये हो जाती है।

(ये भी पढ़ेंपेट्रोल सूंघ कर चलती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 100 kmpl तक का माइलेज)

Aprilia SR125: अप्रिलिया एसआर 125 एक स्पोर्टी लुक और हाई स्पीड वाला स्कूटर है। इसको कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस स्कूटर में कंपनी ने 124.45 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन दिया है।

यह इंजन 9.92 पीएस की पावर और 9.7 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक दी गई है। जिसके साथ दोनों टायर ट्यूबलेस दिए गए हैं।

अप्रिलिया एसआर 125 की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर एक लीटर पेट्रोल पर 40 किलोमीटर की माइलेज देता है। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 94,288 रुपये है जो टॉप मॉडल में 96,811 रुपये हो जाती है।