टीवीएस मोटर्स ने अपने पॉपुलर स्कूटर एनटॉर्क का नया वेरिएंट मार्केट में लॉन्च कर दिया है जिसे कंपनी ने टीवीएस एनटॉर्क 125 एक्सटी (TVS Ntorq 125 XT) नाम दिया है।

कंपनी ने इस 125 सीसी स्कूटर को मौजूदा स्कूटर से ज्यादा बेहतर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन वाला बनाया है जिसे कंपनी ने नियॉन ग्रीन कलर के साथ पेश किया है।

स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें एडवांस वॉयस असिस्टेंस, हाइब्रिड टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, जैसे नए फीचर्स को दिया है। इस टीएफटी डिस्प्ले के साथ ही कंपनी ने जिस वॉयस कमांड फीचर को दिया है उसकी मदद से राइडर स्कूटर को सीधा वॉयस कमांड दे सकता है।

इसके अलावा टीवीएस मोटर्स ने इस स्कूटर में टीवीएस की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी इंटेलीगो का इस्तेमाल किया है। यह इंटेलीगो टेक्नोलॉजी स्कूटर को साइलेंट तरीके से स्टार्ट और ऑफ होने में मदद करती है।

इस स्कूटर को और खास बनाते हुए टीवीएस ने इसमें हल्के वजन वाले आकर्षक अलॉय व्हील को जोड़ा है जिसको लेकर कंपनी का कहना है कि ये हल्के वजन वाले अलॉय व्हील स्कूटर की माइलेज को बढ़ाने में मददगार साबित होंगे।

साथ ही कंपनी ने इसमें ट्रैफिक टाइमर और एयर क्वालिटी इंडेक्स को भी लाइव देख सकेंगे साथ ही क्रिकेट का लाइव स्कोर भी इसमें देखा जा सकता है।

(ये भी पढ़ेंमात्र 40 हजार के बजट में आने वाले ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर देते हैं सिंगल चार्ज में 75 km तक की रेंज)

टीवीएस मोटर्स ने इस स्कूटर को अपने स्मार्ट एक्स नेक्स्ट ऐप से जोड़ा है जो एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है।

(ये भी पढ़ेंस्पोर्टी डिजाइन के साथ सिंगल चार्ज में 100 km की रेंज देता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत)

कीमत के बारे में बात करें तो टीवीएस मोटर्स ने इस टीवीएस एनटॉर्क 125 स्कूटर को 1,02,823 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ लॉन्च किया है। कंपनी का इस इस स्कूटर की माइलेज को लेकर दावा है कि ये मौजूदा स्कूटर से ज्यादा माइलेज देता है।

स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट व्हील और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया गया है।

मार्केट में लॉन्च होने के बाद इस टीवीएस एनटॉर्क 125 एक्सटी का मुकाबला, अप्रीलिया एसआर 125, यामाहा रे जेडआर 125, सुजुकी एवेनिस 125 जैसे स्कूटर के साथ होना तय है।