देश भर में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, इस सेग्मेंट में देश के स्टार्टअप कंपनियों ने खासी तेजी दिखाई है। अब देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी TVS Motor प्रमुख स्टार्टअप कंपनी Ultraviolette में पूरे 30 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है। इस फंडिंग को बी-सीरीज के फंडिंग के दौरान घोषित किया गया है।

इससे पहले टीवीएस मोटर ने इस स्टार्टअप कंपनी में 5 करोड़ रुपये का निवेश किया था, जिसके बाद कंपनी ने 14.87 प्रतिशत तक का स्टेक एक्वायर किया था। Ultraviolette इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी है जिसने साल 2015 से ऑपरेशन शुरू किया था। हाल ही में कंपनी ने एक स्पोर्ट बाइक F77 के टीजर को भी जारी किया था। इस बाइक को इसी साल पेश किए जाने की उम्मीद है।

फिलहाल कंपनी ने इस बाइक के प्री-प्रोडक्शन वर्जन को ही पेश किया है। अब नए निवेश के बाद इस बात की उम्मीदें बढ़ गई हैं, कि कंपनी जल्द ही बाजार में अपनी नई बाइक को लांच करेगी। इसके बाद कंपनी देश भर में अपने नेटवर्क विस्तार को भी बढ़ावा देगी। जहां तक इस बाइक की बात है तो Ultraviolette F77 में कंपनी ने एयर कूल्ड BLDC इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग किया है।

यह इलेक्ट्रिक मोटर 33.5 bhp की पावर जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक अधिकतम 147 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की रफ्तार पकड़ सकती है। इसके अलावां एक इलेक्ट्रिक बाइक होने के बावजूद भी यइ बाइक महज 2.9 सेकेंड में ही जीरो से 60 किलोमीटर प्रतिघंट की रफ्तार से दौड़ सकती है। इस बाइक को जीरो से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में तकरीबन 7.5 सेकेंड का समय लगता है।

इस बाइक में कंपनी ने तीन अलग अलग ड्राइविंग मोड्स भी दिए हैं, जिसमें इको, स्पोर्ट और इनसेन शामिल हैं। हालांकि लांच से पहले इस बाइक की कीमत के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है, लेकिन जानकारों का मानना है कि इस बाइक को तकरीबन 3 लाख रुपये की कीमत में लांच किया जा सकता है। हालांकि अभी इस बाइक के ड्राइविंग रेंज के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।