TVS Motor इंडिया की टॉप सेलिंग बाइक Star City Plus का नया एडिशन लॉन्च हुआ है। इस बाइ को ड्यूल टोन कलर में लॉन्च किया गया है। आइए विस्तार से जानते हैं TVS Star City Plus बाइक के बारे में।

कितनी है कीमत: फिलहाल, TVS की वेबसाइट पर दो मॉडल Star city+ ES डिस्क और ड्रम के बारे में जानकारी दी गई है। Star city+ ES डिस्क की कीमत 68 हजार 465 रुपये जबकि Star city+ ES ड्रम की कीमत 65 हजार 865 रुपये रखी गई है। ये कीमत देश की राजधानी दिल्ली के एक्स शोरूम की है। हालांकि, ऑन-रोड में बाइक की कीमत बढ़ जाएगी।

मिलते हैं कई ऑफर: टीवीएस की वेबसाइट के मुताबिक बाइक की कीमत का 85 फीसदी तक फाइनेंस करा सकते हैं। लोन की ब्याज दर 6.99 फीसदी से शुरू होती है। वहीं, फाइनेंस कराने के लिए न तो इनकम प्रूफ देने की जरूरत होगी और न ही बहुत ज्यादा डॉक्युमेंट मांगे जाएंगे। टीवीएस के अनुसार, स्टार सिटी प्लस को 3 मिलियन से अधिक कस्टमर बेस मिला हुआ है, और ये मॉडल को फॉलो करने वाले फैन मॉडल की 15 साल की विरासत को हासिल करने में सक्षम है। इस बाइक को अब तक 30 लाख से भी ज्यादा ग्राहकों ने खरीदा है।

बाइक के फीचर्स: बाइक का मैक्स पावर (bhp) 8.08, मैक्स पावर (kW) @ rpm6.03 @ 7350, मैक्स टॉर्क (Nm) @ rpm8.7 @ 4500 है। इस बाइक की बैटरी 12V,4Ah MF, हेडलैंप (W)LED, 11W है। वहीं, बाइक की डायमेंशन की बात करें तो 1984 एमएम लंबाई, 750 एमएम चौड़ाई और 1080 एमएम हाइट है। बाइक की हाइट 1080 एमएम, व्हीलबेस 1260 एमएम, ग्राउंड क्लीयरेंस 172 एमएम और कर्ब वेट 115 किलोग्राम (ड्रम), 116 (डिस्क) है। बाइक में 90 किमी प्रति घंटे की मैक्सिमम स्पीड होने का दावा किया गया है और यह 4-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है। इस बाइक की फ्यूल टैंक 10 लीटर और इंजन आयल कैपिसिटी एक लीटर की है।

टेस्ट ड्राइव भी करने का मौका: आप बाइक को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इससे पहले टेस्ट ड्राइव कर सकते हैं। टेस्ट ड्राइव के लिए https://www.tvsmotor.com/ की वेबसाइट पर विजिट कर Book A Ride विकल्प को सेलेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद जो पेज खुलकर आएगा, वहां अपना नाम, मोबाइल नंबर, राज्य और शहर की डिटेल देने होंगे।