टू व्हीलर सेक्टर का स्कूटर सेगमेंट लगातार बाइक की तरह अलग अलग फीचर्स और स्पेसिफिकेशन वाले स्कूटर की लंबी रेंज वाला बनता जा रहा है। जिसमें हर बजट, जरूरत और पसंद के हिसाब से स्कूटर मौजूद हैं।
मौजूदा स्कूटर की रेंज में हम बात कर रहे हैं टीवीएस मोटर्स के पॉपुलर स्कूटर टीवीएस जुपिटर जेडएक्स स्मार्ट कनेक्ट के बारे में जो अपने फीचर्स, माइलेज और डिजाइन के लिए पसंद किया जाता है।
टीवीएस जूपिटर जेडएक्स स्मार्ट कनेक्ट वेरिएंट की शुरुआती कीमत 82,346 रुपये है जो ऑन रोड होने पर 95,123 रुपये हो जाती है। अगर आप इस स्कूटर को पसंद करते हैं तो यहां जान लें इसे बहुत आसान फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदने की पूरी डिटेल।
ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस टीवीएस जुपिटर जेडएक्स स्मार्ट कनेक्ट वेरिएंट को खरीदते हैं तो इसके लिए बैंक 85,123 रुपये का लोन देगा। इस लोन के बाद आपको 10,000 रुपये बतौर न्यूनतम डाउन पेमेंट देने होंगे और उसके बाद हर महीने 2,735 रुपये की मंथली ईएमआई भरनी होगी।
इस स्कूटर पर मिलने वाले लोन को चुकाने के लिए बैंक की तरफ से 36 महीने की समय अवधि तय की गई है और इस दौरान दिए जा रहे लोन अमाउंट पर बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।
(ये भी पढ़ें– मात्र 40 हजार के बजट में आने वाले ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर देते हैं सिंगल चार्ज में 75 km तक की रेंज)
फाइनेंस ऑफर की पूरी डिटेल पढ़ने के बाद अगर आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं या खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले यहां जान लीजिए इसके इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।
(ये भी पढ़ें– स्पोर्टी डिजाइन के साथ सिंगल चार्ज में 100 km की रेंज देता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत)
टीवीएस जुपिटर जेडएक्स स्मार्ट कनेक्ट के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 109.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 7.88 पीएस की पावर और 8.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक लगाया है जिसके साथ रियर व्हील में ड्रम ब्रेक लगाया गया है। साथ में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।
स्कूटर की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये टीवीएस जुपिटर जेडएक्स स्कूटर 64 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।