भारत में सबसे ज्यादा जिन स्कूटरों की बिक्री होती है उसमें एक नाम प्रमुख तौर पर सामने आता है जो टीवीएस जुपिटर है। टीवीएस का ये स्कूटर कंपनी का बेस्ट सेलिंग स्कूटर है जो माइलेज के साथ स्टाइल भी देता है।
अगर आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं लेकिन 70 हजार रुपये का बजट नहीं है। तो यहां जान सकते हैं इस स्कूटर को आसान डाउन पेमेंट के साथ ईजी ईएमआई पर खरीदने की पूरी जानकारी। जिसके बाद न तो आपको ज्यादा पैसा खर्च करना होगा न इकट्ठा पैसा भरना होगा।
लेकिन डाउन पेमेंट का ऑफर जानने से पहले आप जान लीजिए इस टीवीएस जुपिटर की कीमत, फीचर्स, माइलेज और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल। ताकि आपको इस स्कूटर की जानकारी के लिए ज्यादा मेहनत न करनी पड़े।
प्रमुख टू-व्हीलर निर्माता कंपनी टीवीएस का ये जुपिटर कंपनी का बेस्ट सेलिंग स्कूटर है। इस को कंपनी ने चार वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसमें पहला वेरिएंट, शीट मेटल व्हाइट, दूसरा वेरिएंट स्टैंडर्ड, तीसरा वेरिएंट जेडएक्स चौथा वेरिएंट जेडएक्स डिस्क, और पांचवा वेरिएंट क्लासिक एडिशन है।
जुपिटर में कंपनी ने 109.7 सीसी का इंजन दिया है जो सिंगल सिलेंडर वाला इंजन है। यह इंजन 7.30 बीएचपी की अधिकतम पावर और 8.00 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस स्कूटर का ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक है। टीवीएस जुपिटर का कर्ब वेट 109 किलोग्राम है। जिसमें इसकी लंबाई 1834 एमएम, चौड़ाई 678 एमएम और ऊंचाई 1286 एमएम है।
इस स्कूटर में दिए गए फीचर्स की बात की जाए तो इसमें एक्सक्लूसिव मोबाइल ऐप दिया गया है। इसके साथ ही हेलमेट रिमाइंडर, ब्लूटूथ, ट्विन सिटी लैंप, डिजिटल एनालॉग स्पीडोमीटर, एडजेस्टेबल शोक्स, ऑटोमेटिक हेडलैंप ऑन, मिलियनआर एडिशन की रिंग और क्रोम मिरर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। (ये भी पढ़ें– पेट्रोल सूंघ कर चलती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 100 kmpl तक का माइलेज)
इस स्कूटर की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये एक लीटर पेट्रोल पर 62 किलोमीटर की माइलेज देता है। इसकी शुरुआती कीमत 63,497 रुपये है लेकिन यह शुरुआती कीमत इंश्योरेंस के 1,408 रुपये और आरटीओ की फीस 2,539 रुपये मिलने के बाद ओन रोड होने पर 67,444 रुपये हो जाती है।
अब जान लीजिए इस स्कूटर को बहुत आसान तरीके से खरीदने के उपाय की पूरी जानकारी। अगर आपके पास 67 हजार रुपये देने के लिए नहीं हैं तो इसको डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं।
बाइक की जानकारी देने वाली वेबसाइट BIKEDEKHO पर दिए गए ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक आप इस स्कूटर को 11 हजार रुपये की डाउन पेमेंट देकर फाइनेंस करवा सकते हैं। जिसमें आपका ये बाकी का लोन 60 महीनों की अवधि के लिए मिलेगा जिसमें 8 प्रतिशत वार्षिक ब्याज लिया जाएगा। इसमें आपको हर महीने 1578 रुपये की इजी ईएमआई चुकानी होगी।