भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करने वाली की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है जिसमें बड़ी संख्या इलेक्ट्रिक स्कूटर की है। मार्केट में तमाम वाहन निर्माता कंपनियों के टू-व्हीलर की बड़ी रेंज मौजूद है।
अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां जान सकते हैं देश के दो प्रीमियम स्कूटर की पूरी डिटेल जिसमें उनकी कीमत से लेकर फीचर्स तक सब शामिल हैं। इसमें हमने चुना है टीवीएस आईक्यूब और बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर।
TVS iQube: टीवीएस आइक्यूब कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमें कंपनी ने तमाम प्रीमियम फीचर्स दिए हैं। इस आईक्यूब का कंपनी ने सिर्फ एक ही वेरिएंट लॉन्च किया है जो एसटीडी है।
इस स्कूटर में कंपनी ने 4.4 किलोवाट की मोटर दी है जो एक बीएलडीसी मोटर है। इस स्कूटर को एक बार फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है।
फुल चार्ज होने के बाद ये स्कूटर 75 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देता है जिसमें आपको मिलती है 78 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड। फिलहाल ये स्कूटर केवल बैंगलोर में बिक्री के लिए उपलब्ध है। जिसको 5 हजार रुपये के टोकन अमाउंट पर बुक किया जा सकता है। (ये भी पढ़ें– देश की टॉप 3 बाइक जो देती हैं कम कीमत में 104 kmpl तक की माइलेज)
कंपनी इस स्कूटर की डिलिवरी 27 जनवरी 2020 से शुरू कर चुकी है। लेकिन इसको जल्द ही पुणे, हैदराबाद और दिल्ली में लॉन्च किया जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत 1 लाख रुपये है।
Bajaj Chetak : बजाज ने अपने पुराने प्रसिद्ध स्कूटर चेतक का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च किया है जिसको खूब पसंद भी या जा रहा है। कंपनी ने इस स्कूटर को पुराने स्कूटर की तरह ही रेट्रो स्टाइल में बनाया है ताकि लोगों को इस स्कूटर के साथ वही पुरानी फीलिंग आ सके। कंपनी ने इसको दो वेरिएंट में लॉन्च किया है।
इस स्कूटर में बजाज ने 4080 वाट का मोटर दी है जो बीएलडीसी मोटर है। जिसके साथ 48 वाट और 60.3 एएच का बैटरी पैक दिया गया है। एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये स्कूटर 95 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देता है।
जिसके साथ आपको मिलती है 70 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड। इसके साथ ही कंपनी स स्कूटर की बैटरी पर 50000 किलोमीटर या 3 साल की वारंटी भी दे रही है। इसकी शुरुआती कीमत 1 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 1.15 लाख हो जाती है।